पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को पत्रकारों की ओर से किए गए एक सवाल पर जवाब दे दिया ‘पता नहीं’. मुख्यमंत्री के इस पता नहीं वाले बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सवालों की झड़ी लगा दी. नीतीश कुमार के पता नहीं वाले बयान का वीडियो भी तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. नीचे पढ़ें तेजस्वी यादव ने कई सवाल लिखे और सबके जवाब में सीएम नीतीश कुमार की ओर से लिख दिया ‘पता नहीं’.


पत्रकार: सर, नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे फिसड्डी है.


CM: “पता नहीं”


बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य, सतत विकास सूचकांक में सबसे नीचे है.


CM: “पता नहीं”


बिहार के मंत्रियों, विधायकों के घर डकैती हो रही है. अपराध कई गुणा बढ़ गया है. 70 घोटाले हो चुके हैं.


CM: “पता नहीं”


जनता: श्रीमान फिर आपको पता क्या है?


CM: “नीति, नियम, सिद्धांत, विचार बेच कुर्सी से कैसे चिपके रहे, जनता के सवालों से कैसे छिपते रहे और अख़बारों में कैसे छपते रहे, यह पता है”


जनता: तभी आपको 40 सीट मिली है और आप अनुकंपा पर CM है।


CM:  “पता नहीं”


नीति आयोग की रिपोर्ट पर साध ली चुप्पी


दरअसल, शनिवार को गांधी जयंती के मौके पर नीतीश कुमार मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सबलोगों को ना सिर्फ महात्मा गांधी के विचारों को या उनको मानकर आगे चलना है बल्कि नई पीढ़ी तक उनके विचारों को पहुंचना भी है. ताकि देश आगे बढ़े और सबलोगों में आपस में प्रेम बना रहे. इस दौरान जब मीडिया की ओर से नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछा गया तो नीतीश कुमार ने पल्ला झाड़ लिया और कह दिया पता नहीं.


बता दें कि बीते गुरुवार को जारी नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार जिला अस्पतालों में प्रति लाख आबादी बेड की संख्या के मामले में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सबसे ऊपर है. यहां प्रति लाख आबादी 20 बेड हैं. जबकि पश्चिम बंगाल, राजस्थान और गुजरात में 19, पंजाब, आंध्रप्रदेश और असम में 18, जम्मू कश्मीर में 17, महाराष्ट्र में 14, हरयाणा और उत्तरप्रदेश में 13, तेलंगाना में 10, झारखंड में नौ और बिहार में केवल छह बेड प्रति लाख आबादी उपलब्ध है.



यह भी पढ़ें- 


सासाराम में भी धर्मांतरण का खेल, मोहल्ले वालों ने 5 लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, इनमें 2 युवतियां भी शामिल


LJP Symbol Freeze: चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस को चुनाव आयोग से लगा झटका, चुनाव चिह्न किया फ्रीज