Nitish Cabinet Meeting: कैबिनेट में 12 एजेंडों पर लगी मुहर, विधायकों का फंड बढ़ा, दरभंगा में बनेगा 2100 बेड का अस्पताल
Bihar Cabinet Meeting: दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि हम लोग दरभंगा मेडिकल कॉलेज को पीएमसीएच की तरह सुंदर और आधुनिक बनाने जा रहे हैं.
पटना: बिहार कैबिनेट (Bihar Government) की बैठक में मंगलवार (13 जून) को 12 एजेंडों पर मुहर लगी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि बिहार के विधायक और विधान पार्षद को मिलने वाले फंड में एक करोड़ की बढ़ोतरी की गई है. सभी विधायक और विधान पार्षद मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत अपने क्षेत्र में सालाना तीन करोड़ की जगह चार करोड़ खर्च कर सकते हैं. पहले से विधायक और विधान पार्षदों की मांग थी कि तीन करोड़ की राशि कम है. आज उनकी मांग को पूरा किया गया है.
इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य विभाग में दरभंगा के (डीएमसीएच) दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर बड़ी राशि खर्च करने की का निर्णय लिया है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 2100 बेड के साथ अस्पताल भवन के निर्माण की स्वीकृति दी गई है. इसके लिए 2546.41 करोड़ की राशि आज कैबिनेट में पास की गई है. इससे पूर्व डीएमसीएच के लिए 400 बेड की स्वीकृति दी गई थी जिसमें 569 करोड़ पहले पास हो चुके थे.
कुल मिलाकर 3115 करोड़ की राशि खर्च से 2500 बेड का अस्पताल भवन एवं आवासीय परिसर दरभंगा मेडिकल कॉलेज में बनाने की स्वीकृति हो गई है. इसके लिए दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि हम लोग दरभंगा मेडिकल कॉलेज को पीएमसीएच की तरह सुंदर और आधुनिक बनाने जा रहे हैं.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का नाम बदला गया
इसके अलावा कैबिनेट में दरभंगा को जलजमाव से मुक्ति के लिए 245 करोड़ की राशि खर्च की स्वीकृति मिली है. कैबिनेट अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का नाम बदल गया है. नया नाम विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग होगा. वहीं आरओबी निर्माण के लिए 74 करोड़ की राशि, पैक्सों को भी कृषि यंत्र का लाभ देने की मंजूरी कैबिनेट में दी गई है.
यह भी पढ़ें- Santosh Manjhi Resign: 'CM नीतीश के पास जो वापस गया उसे धोखा मिला', चिराग पासवान का मुख्यमंत्री पर हमला