बिहार: नीतीश कैबिनेट की मंत्री बीमा भारती ने लालू के साथ जाने की बात को अफवाह बताया और कहा कि वह जेडीयू में हैं और रुपौली विधान सभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगी. बीमा भारती ने दावा किया कि नीतीश कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें रुपौली से ही टिकट दिया जाएगा. बीमा भारती के पति अवधेश मंडल के बारे में कहती हैं कि उनके पति अपराध की दुनियां में मजबूरी में आई थे. अब वह लालू की पार्टी आरजेडी लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.


बीमा भारती ने कहा कि, ऐसी कोई बात नहीं है मेरा दूर-दूर तक उनसे कोई संपर्क नहीं है. हमारे नेता नीतीश कुमार जी हैं और रहेंगे. आगे जदयू से ही मैं रुपौली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ूंगी, जो भी अफवाह उड़े हैं, इसकी जानकारी मुझे नहीं, हम जेदीयू में हैं और जेदीयू में ही रहेंगे.


उन्होंने कहा, " ये कोई नई बात नहीं. कोई भी नए दल से चुनाव लड़ सकता है. कौन कहां से लड़ेगा उससे मेरा कोई लेना देना नहीं. मैं जदयू से ही चुनाव लड़ूंगी, मेरे पति कहां से लड़ेंगे वो उनका मामला है वो जानें. इस विषय पर आप उनसे ही बात करें. वो कहां से लड़ेंगे उससे मुझे कोई मतलब नहीं. लेकिन मेरे नेता नीतीश कुमार ही है और रहेंगे."


बीमा भारती ने कहा, "व्यक्ति परिस्थिति के अनुसार अपराधी बनता है कोई शौक से नहीं बनता. मेरे परिवार में कई ऐसे घटनाएं घटी, मेरे सास ससुर से लेकर मेरे बेटे की हत्या हुआ फिर मेरे चचेरे देवर की हत्या हुई, ऐसे में कई घटनाएं घटी परिवार में और क्षेत्र में मुझे काफी परेशान किया गया. जिसके कारण मजबूरी ने उन्हें अपराधी बनाया. अभी हम 20 साल से रुपौली विधानसभा क्षेत्र से लगातार जीतते आ रहे हैं और जनता का लगातार स्नेह प्यार मुझे मिलते रहा है."


उन्होंने कहा, " इस जीत में मेरे पति का भी पूरा सहयोग रहा है. जब वो आपराधिक दुनिया में थे अब उनका अपराध से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है और अब वे समाज सेवा में जुटे हैं. उनकी अपनी इच्छा है आलमनगर विधानसभा से लड़ने की राजद से तो उसमे मेरे रोकने का क्या मतलब बनता है."


बीमा भारती ने कहा, " ऐसा नहीं है मेरी अपना सोच है कि ये कोई गलत नहीं. मैं जेडीयू में ही हूं और उनकी सोच है आरजेडी के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ने का तो वो अपनी तैयारी कर रहे हैं. मैंने अपने पति को लेकर कोई चर्चा जेडीयू में नहीं किया कि उन्हें जदयू से टिकट दिया जाए. मैं कुछ नहीं चाहती मैं अपने विधानसभा क्षेत्र से तैयारी कर रही हूँ और मुख्यमंत्री जी के साथ हूं. उन्हीं के साथ रहूंगी और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ूंगी."


उन्होंने कहा, " मैं रुपौली विधानसभा से ही चुनाव लड़ूं यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्देश है और मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वासन भी दिया है. मैं लगातार वहां से जीतती आई हूं, इसलिए मुख्यमंत्री जी पर पूरा विश्वास है कि मुझे फिर वहीं से टिकट मिलेगा और मैं जदयू से ही चुनाव लड़ूंगी. आलाकमान का जो भी निर्देश होगा उसका पालन करूंगी, जो भी हमारी पार्टी का निर्देश होगा वो मैं करूंगी. अगर मुझे आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए भेजा गया तो मैं जरूर जाऊंगी और जो भी जेडीयू उम्मीदवार होगा उस क्षेत्र से होगा उसके पक्ष में मैं प्रचार करूंगी."


बीमा भारती ने कहा, "पति के खिलाफ की बात नहीं, जो निजी मैटर है वो निजी है, राजनीति में सभी का दिशा अलग अलग है. वो अपना चुनाव लड़ेंगे मैं अपना चुनाव लड़ूंगी, दोनों का रास्ता अलग-अलग है, इसलिए आलाकमान जहां भी प्रचार के लिए भेजेंगे हम जाएंगे." पति की ओर से मारपीट के सवाल पर बोलने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगी. पति के जेडीयू से नाराजगी के सवाल पर इनका कहना था कि ये उन्हीं से पूछ लें तो बेहतर होगा कि उनकी किस बात की नाराजगी है.


यह भी पढ़ें.


अवमानना मामला: प्रशांत भूषण बोले- अदा करूंगा जुर्माने की एक रुपये की रकम


Lockdown और कोरोनवायरस का दिखा असर, पहली तिमाही में जीडीपी गिरकर -23.9 फीसदी पर आई