नीतीश कैबिनेट का जल्द होगा विस्तार, डिप्टी सीएम रेणु देवी ने दिए ये संकेत
नीतीश कैबिनेट के विस्तार को लेकर बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने वाला है. इसमें अब कोई देरी नहीं होगी. वहीं, उन्होंने कहा कि चिराग अब भी एनडीए का हिस्सा हैं, इसलिए उन्हें बैठक में बुलाया गया था.
पटना: नीतीश सरकार को सत्ता पर काबिज हुए दो महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. ऐसे में लगातार यह सवाल उठ रहा है कि नीतीश कैबिनेट का विस्तार कब होगा? इन सभी सवालों के बीच रविवार को बीजेपी नेता और बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने वाला है. इसमें अब कोई देरी नहीं होगी.
चिराग एनडीए का हिस्सा
डिप्टी सीएम ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को एनडीए की बैठक में आमंत्रित करने को लेकर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि चिराग एनडीए का हिस्सा हैं. यहां कोई नाराज नहीं है. केंद्रीय बजट से बिहार को ढेर सारी उम्मीद है. मालूम हो कि एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी.
दारोगा के साथ हुई घटना पर दी ये प्रतिक्रिया
बाढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर ऑन ड्यूटी सब इंस्पेक्टर को गोली मारे जाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि एक-दो ऐसी घटना हो रही है. उसके उद्भेन में हमारे सारे अधिकारी लगे हुए हैं. हमारी कोशिश है कि ऐसी कोई घटना ना घटे. बता दें कि बाढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह को शनिवार की रात अपराधियों ने गोली मार दी. फिलहाल, घायल दारोगा का पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.
आजादी की 75वीं वर्षगांठ को मनाने की बड़ी तैयारी
बता दें कि उपमुख्यमंत्री आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रसिद्ध कार्यक्रम मन की बात सुन रही थीं. इस बाबत उन्होंने अपने आवास पर पूरी व्यवस्था की थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान ही उन्होंने ये सभी बातें कही. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बड़ी योजना तैयार कर रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार कांग्रेस में जमकर हुआ बवाल, भक्त चरण दास के सामने आपस में भिड़े कार्यकर्ता बिहार: अपराधियों ने स्टेशन परिसर में दारोगा को मारी गोली, PMCH में चल रहा इलाज