जीविका दीदी के सिले यूनिफॉर्म पहनेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे, नीतीश कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला
कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया कि अब से सरकारी स्कूलों के बच्चों का यूनिफॉर्म जीविका दीदी सिलेंगी. पहली क्लास से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स जीविका दीदी द्वारा सिले गए ड्रेस पहनेंगे.
पटना: बिहार में नई सरकार की गठन के बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही अटकलों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कुल 18 एजेंडे पर मुहर लगी. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिसमें 19 फरवरी से बिहार विधानमंडल का सत्र बुलाने का फैसला भी शामिल है. बता दें कि विधानमंडल का सत्र 24 मार्च तक चलेगा.
अब जीविका दीदी सिलेंगी यूनिफॉर्म
बैठक में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर अहम फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद सरकारी स्कूलों के बच्चों को ड्रेस की रकम नहीं दी जायेगी. अब से सरकारी स्कूलों के बच्चों का यूनिफॉर्म जीविका दीदी सिलेंगी. पहली क्लास से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स जीविका दीदी द्वारा सिले गए ड्रेस पहनेंगे.
शहीदों के परिजनों को अनुदान देगी सरकार
कैबिनेट के इस बैठक में आतंकवादी और नक्सलवादी हिंसा में मारे गए लोगों को लेकर बड़ा लिया गया है. दरअसल, बिहार सरकार ने उन शहीदों के परिजनों को पांच लाख रुपये अनुदान देने का फैसला किया है. लेकिन परिजनों को ये रकम किस्तों में दिया जाएगा.
गौरतलब है कि सरकार की गठन के बाद अब कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. हालांकि, जेडीयू-बीजेपी नेताओं ने बीते दिनों ये इशारा दिया है कि बिहार में जल्द ही कैबिनेट के विस्तार हो जाएगा.
यह भी पढ़ें -
'तांडव' विवाद पर बोले आरसीपी सिंह- किसी के पास किसी को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर हमला, कहा- बिहार पुलिस बकरा खोज रही है?