पटना: बीपीएससी (BPSC) पेपर लीक मामले में चर्चा में रहे बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार (BPSC Exam Controller Amarendra Kumar) पर बिहार सरकार मेहरबान हो गई है. अमरेंद्र कुमार को बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक से पदोन्नति कर लखीसराय का जिलाधिकारी बनाया गया है. बीपीएससी परीक्षा के पेपर लीक के बाद बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार को हटाने की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि परीक्षा नियंत्रक की मिलीभगत से बीपीएससी का पेपर लीक हुआ है, साथ ही बीपीएससी की पीटी परीक्षा में धांधली का आरोप भी लगाया था.


दो से तीन दिन में करूंगा पदभार ग्रहण- अमरेंद्र कुमार 


छात्रों ने बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार को हटाने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन किया था. अमरेंद्र कुमार को परीक्षा नियंत्रक से तो हटा दिया गया है लेकिन उन्हें ऊंचे पद पर जिलाधिकारी बनाकर लखीसराय भेजा गया है. वहीं, अमरेंद्र कुमार ने भी एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि परीक्षार्थियों की मांग थी हटाने की ,लेकिन मैं खुद तो नहीं हट सकता था. सरकार ने मुझे हटाया है और अच्छा ही हुआ है. उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुझे लखीसराय में जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है. दो से तीन दिन में जाकर पदभार ग्रहण करूंगा. 


'अमरेंद्र कुमार पर पहले जांच होनी चाहिए'


वहीं, बीपीएससी परीक्षा के आंदोलन में सक्रिय रहे छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि हम लोग की मांग थी कि परीक्षा नियंत्रक को हटाया जाए वह मांग हम लोगों की पूरी हो गई है, लेकिन यह भी ठीक नहीं है कि जिस पर दाग लगा हो, जिन पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा हो, उसको जिलाधिकारी जैसे ऊंचे पद पर पदोन्नति कर ट्रांसफर किया जाए. सरकार की नीयत ठीक नहीं है. अमरेंद्र कुमार पर पहले जांच होनी चाहिए थी, उसके बाद उनका ट्रांसफर होना चाहिए था.