Bihar Sports University: भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी शिशिर सिन्हा (1982 बैच) को बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर का प्रथम कुलपति नियुक्त किया गया है. राज्यपाल के आदेश पर खेल विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. बता दें कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री ने राज्य की पहली खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया, जो राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर का एक हिस्सा है. अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर में एक साथ 24 खेल विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
सीएम नीतीश के करीबी हैं पूर्व आईएएस शिशिर सिन्हा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में बने खेल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति की नियुक्ति कर दिया है और पहली बार उन्होंने कुलपति में अपने करीबी रिटायर आईएएस शिशिर सिन्हा का चयन किया है. आज राज्यपाल के आदेश से खेल विभाग ने खेल विश्वविद्यालय राजगीर के प्रथम कुलपति के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी शिशिर सिन्हा के नाम से अधिसूचना जारी कर दिया है. शिशिर सिन्हा बिहार कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं और 2018 में उन्होंने वीआरएस लेकर रिटायरमेंट लिया था.
रिटायरमेंट के बाद शिशिर सिन्हा को मिला तीसरा मौका
हालांकि रिटायरमेंट के बाद शिशिर सिन्हा को नीतीश कुमार ने यह तीसरा मौका दिया है. सबसे पहले उन्हें बीपीएससी का अध्यक्ष बनाया गया था. उसके बाद वह इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी अथॉरिटी का चेयरमैन भी रहे हैं और अब तीसरी बार नीतीश कुमार ने उन्हें अपने गृह क्षेत्र राजगीर में नवनिर्मित बने खेल विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है. शिशिर सिन्हा काफी चर्चा में रहने वाले आईएएस अधिकारी रहे हैं. वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर के दामाद हैं जब वह वीआरएस रिटायरमेंट लिए थे उस वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विकास आयुक्त पद पर तैनाद थे.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Birthday: जगदानंद सिंह तेजस्वी यादव के हुए मुरीद, RJD कार्यालय में केक काटते हुए बांधे तारीफों के पुल