Bihar Bridge Collapse: बिहार में एक और पुल ध्वस्त, सीतामढ़ी में कई गावों का आवागमन ठप
Sitamarhi News: ध्वस्त पुलों को लेकर अभी भी बिहार की सियासत ठंडी नहीं हुई है. वहीं, इस बीच सीतामढ़ी में नदी में उफान से एक और पुल ध्वस्त हो गया है.
Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सीतामढ़ी में एक बार फिर एक पुल गिर गया है. बाढ़ के पानी का दवाब पुल बर्दास्त नहीं कर सका है और ध्वस्त हो गया. यह मामला जिले के सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र का है. पुल के ध्वस्त होने से एक ओर जहां कई गावों का आवागमन प्रभावित हो गया है तो दूसरी ओर लोग पुल बनाने वाले विभाग के साथ ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने लगे हैं.
सोनबरसा प्रखंड में ध्वस्त हुआ पुल
बताया जा रहा है कि सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के पुरंदाहा राजबाड़ा पूर्वी पंचायत से इंदरवा पंचायत के दलकावा गांव जाने वाले मुख्य पथ के सड़क में मां दुर्गा मंदिर के समीप अधवारा समूह के बांके नदी पर बना आरसीसी पुल गिर गया है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई हो रही है. कोई भी छोटी या बड़ी गाड़ी इस रास्ते से नहीं गुजर रही है. जब तक फिलहाल चचरी पुल नहीं बन जाता है, तब तक उस सड़क से आने जाने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी.
आवागमन में हो रही परेशानी- ग्रामीण
पूर्व मुखिया अनिल ठाकुर ने बताया कि यह सड़क भुतही से लोहखर व मढिया होते हुए मुशहरनिया, वीरता, पुरंदाहा, दलकावा, नरकटिया, इंदरवा से नेपाल सीमा सहोरबा बाजार तक मुख्य पथ है. इस पुल के गिरने से प्रखंड मुख्यालय में आने-जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. वहीं, इस मामले पर बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिला के वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गई है. बता दें कि पुल गिरने को लेकर बिहार पूरे देश के सुर्खियों में आ गया था. मानसून शुरू होते ही 15 दिन के अंदर लगभग 10 पुल बिहार में गिर गए थे. इसको लेकर अभी भी सियासत जारी है. इस बीच सीतामढ़ी में एक और पुल ध्वस्त हो गया.