Bihar New DGP: IPS आलोक राज होंगे बिहार के नए DGP, जानें- उनके बारे में सब कुछ
Bihar DGP IPS Alok Raj: बिहार के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में आलोक राज की नियुक्ति की गई है. आलोक राज निगरानी के डीजी हैं वो 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
![Bihar New DGP: IPS आलोक राज होंगे बिहार के नए DGP, जानें- उनके बारे में सब कुछ Nitish government gave charge of Bihar DGP to Alok Raj after the central deputation of RS Bhatti Bihar New DGP: IPS आलोक राज होंगे बिहार के नए DGP, जानें- उनके बारे में सब कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/268e7f59948312fad17fb111a88cb3621725019748524624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar DGP: बिहार में नए डीजीपी के नाम पर मुहर लग गई है. नीतीश सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. निगरानी के डीजी आलोक राज को बिहार पुलिस का नया प्रभारी कप्तान बनाया गया है. उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पूर्णकालिन पद नहीं दिया गया फिलहाल प्रभार में रहेंगे. बता दें कि आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वहीं, आरएस भट्टी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए विरमित कर दिया गया है.
कौन हैं आलोक राज?
आलोक राज का पैतृक गांव मुजफ्फरपुर जिले के सरैंया प्रखंड के नेऊरा गांव में है. वर्तमान में वह पटना के कंकड़बाग में अपने पिता के बनाए आवास में रहते हैं. बताया जाता है कि आलोक राज संगीत के शौकीन हैं. सोशल मीडिया पर उनके गाए कई गाने वायरल होते रहते हैं. डीजीपी के रेस में आते ही उनका भोले बाबा पर गया हुआ गाना सोशल मीडिया पर एक बार फिर शेयर किया जाने लगा है. छह साल तक गाना गाने का रियाज उन्होंने किया है. 2017 में पहला एल्बम आया जिसका नाम साईं रचना है. टी सीरीज के बैनर के तहत अब तक आलोक राज कई एल्बम बना चुके हैं. वहीं, 20 अगस्त 1989 को आलोक राज आईपीएस बने थे. 31 दिसंबर 2025 को वो रिटायर होंगे.
वहीं, आलोक राज के ससुर भी बिहार पुलिस के डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. लालू यादव के शासनकाल में डीजीपी रहे डीएन सहाय आलोक राज के ससुर हैं.
आरएस भट्टी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से खाली हुआ पद
बता दें कि बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को बुधवार को केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया है. आरएस भट्टी बिहार के पहले ऐसे डीजीपी हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने किसी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की कमान थमाई है. इनके अलावे भी कई बिहार के अधिकारियों को केंद्र सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों का जिम्मा थमाया है.
ये भी पढ़ें: JDU Reaction: ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर तेजस्वी यादव के आरोप पर JDU बौखलाई, अशोक चौधरी ने दिए चुन-चुनकर जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)