पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए बिहार सरकार ने एनओसी दे दिया है और विरमित भी किए गए. बता दें कि केके पाठक ने सरकार से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए एनओसी मांगी थी जिसे राज्य सरकार ने मान लिया. बता दें कि केके पाठक काफी सुर्खियों में रहे हैं. शिक्षा विभाग में लगातार कई बदलाव कर रहे थे. शिक्षा व्यवस्था को लगातार तंदुरुस्त कर रहे थे. विधानसभा में भी केके पाठक के मुद्दा पर खूब बहस हुई.


सीएम नीतीश और केके पाठक हो गए थे आमने-सामने


स्कूलों की टाइमिंग को लेकर सीएम नीतीश कुमार और केके पाठक आमने सामने हो गए थे. केके पाठक ने स्कूलों की टाइमिंग को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे निर्धारित किया था. इस टाइमिंग में बदलाव कर सीएम नीतीश ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूलों की टाइमिंग करने का निर्देश दिया, लेकिन केके पाठक ने सीएम की बात नहीं मानी.


बिहार सरकार ने की पूरी प्रक्रिया


मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने केके पाठक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए रिलीज करने की प्रक्रिया पूरी कर दी है. इस संबंध में गुरुवार को नीतीश सरकार ने उन्हें एनओसी भी दे दिया है. वहीं, अभी एक और मामले को लेकर केके पाठक की खूब चर्चा हो रही है. केके पाठक के द्वारा बिहार के सभी कुलपतियों समेत अन्य  पदाधिकारियों के वेतन पर रोक और विश्वविद्यालय के बैंक खाता को फ्रीज कर दिया है. अब इस मामल में राजभवन एक्शन में है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सभी कुलपतियों की मीटिंग बुलाई है. तीन मार्च को सभी अधिकारियों को पटना राज भवन बुलाया गया है.


ये भी पढ़ें: Rabri Devi: 'खतरा तो नीतीश कुमार के लिए है', राबड़ी देवी ने जेडीयू के बारे में क्या कहा? बीजेपी से बताया मुकाबला