पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा से पहले ही नेताओं और मंत्रियों ने अपने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में नीतीश सरकार की मंत्री बीमा भारती ने भी बगावती तेवर दिखाए हैं. बीमा भारती ने अपने और अपने पति अवधेश मंडल के लिए चुनाव लड़ने की सीट और पार्टी का ऐलान कर दिया है.


नीतीश कुमार पर लगाए आरोप


मंत्री बीमा मंडल ने खुद जेडीयू की टिकट से और अपने पति अवधेश मंडल के आरजेडी की टिकट से चुनाव लड़ने की बात कही है. अवधेश मंडल ने कहा कि उनकी लालू प्रसाद यादव से बात हो गई है. वे आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनका इस्तेमाल किया है.


रुपौली से विधायक है बीमा भारती


अवधेश मंडल ने कहा, " जेडीयू में बड़े अपराधी हैं, उन्हें नीतीश कुमार टिकट क्यों देते हैं?" इधर, बिहार सरकार की मंत्री बीमा भारती ने कहा कि उनके पति जो कह रहे हैं, वह सही कह है. बता दें कि बीमा भारती रुपौली विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू की विधायक हैं और नीतीश के कैबिनेट में मंत्री हैं.


श्याम रजक ने भी दिखाए थे बगावती तेवर


बता दें कि इससे पहले उद्योग मंत्री श्याम रजक ने भी बगावती दिखाते हुए आरजेडी में शामिल होने की घोषणा की थी, जिसके बाद नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए श्याम रजक पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर पार्टी से बर्खास्त कर दिया था. पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने लालू यादव की लालटेन थाम ली. वहीं इनदिनों वो लगातार मीडिया में नीतीश कुमार की फजीहत करते नज़र आते हैं.