नीतीश सरकार में मंत्री रामसूरत राय के भाई की आज शाम हो सकती है गिरफ्तारी
विशेष उत्पाद कोर्ट के पीपी ने बताया कि इस मामले में फिलहाल मंत्री के भाई समेत 4 लोगों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट जारी करने की अपील की गई है.
मुजफ्फरपुर: शराब बरामदगी मामले में मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय की आज देर शाम तक गिरफ्तारी हो सकती है. गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस की ओर से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि मंत्री के भाई हंसलाल राय समेत चार लोगों की गिरफ्तारी को लेकर बोचहां थाना पुलिस ने विशेष उत्पाद कोर्ट में वारंट जारी करने के लिए आवेदन दिया था. पुलिस की मानें तो आज शाम तक कोर्ट वारंट जारी कर देगी, जिसके बाद पुलिस मंत्री के भाई को गिरफ्तार करेगी.
इस संबंध में जानकारी देते हुए विशेष उत्पाद कोर्ट के पीपी बजरंग प्रसाद ने बताया कि बीते साल 8 नवम्बर को बोचहां थाना क्षेत्र स्थित मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल के स्कूल के कैंपस से पुलिस ने शराब बरामद की थी. इस मामले में मंत्री के भाई समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल मंत्री के भाई समेत 4 लोगों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट जारी करने की अपील की गई है. वारंट जारी होने के बाद विधायक के भाई की गिरफ्तारी की जाएगी. गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की का आदेश दिया जाएगा.
गौरतलब है कि बीते दिनों विधानसभा में विपक्ष के नेताओं ने यह मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया था. सदन में इस मुद्दे पर बातचीत के दौरान कई बार हंगामा हुआ. मंत्री को बचाने के लिए सत्ता पक्ष के नेता सदन के अंदर मारपीट और गाली गलौज तक उतर आए थे. मामला बढ़ता देख पुलिस की तरफ से कार्रवाई तेज कर दी गई है. इसके पहले यह ठंडे बस्ते में पड़ा था.
यह भी पढ़ें -
बिहार: सदन में आमने-सामने आए सत्ताधारी दल के विधायक और मंत्री, इस मुद्दे पर जमकर की बहस बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा पर 'अपनों' का 'सितम' ! लगे ये आरोप