Bihar News: '…तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा', नीतीश सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने क्यों कही ये बात?
Sumit Kumar Singh: बिहार में 24 घंटे में आठ हत्याएं हुई हैं. इस बीच लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उठ रहे सवालों के बीच मंत्री सुमित सिंह की ओर से बड़ा बयान आया है.
Sumit Kumar Singh: नीतीश सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंत्री सुमित कुमार सिंह ने गुरुवार (26 दिसंबर) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा है कि तीन महीने के अंदर बिहार से अपराध समाप्त हो जाएगा. सुमित सिंह ने दावा किया कि इसी वित्तीय वर्ष में बिहार की सारी गंदगियां समाप्त हो जाएंगी.
सुमित कुमार सिंह से जब पूछा गया कि विपक्ष लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर रहा है. बीते 24 घंटे में बिहार में आठ हत्याएं हुई हैं. इस पर सुमित सिंह ने कहा, "इसको आप दूसरी तरह से देखिए कि बिहार में अपराधियों का मनोबल नहीं बढ़ा है अपराधी घट रहे हैं. यह कैसे हो रहा है यह हाई लेवल की बात है, लेकिन यह अच्छी बात है."
'…तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा'
सुमित सिंह ने कहा कि मार्च तक यह अपराधी या तो जमींदोज हो जाएंगे या इलाका छोड़कर भाग जाएंगे. जब भी सत्ता रूढ़ दल से अपराध पर सवाल किए जाते हैं तो वह लालू राज और जंगलराज की बात करते हैं. क्या बिहार में आपको नहीं लगता कि अपराध बढ़े हैं? इस पर सुमित सिंह ने कहा, "किसी भी एक अपराधी का आप नाम बता दें जो सक्रिय है. अगर ऐसा है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा."
बता दें कि राजधानी पटना में बीते बुधवार की रात एक एंबुलेंस चालक की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. 24 घंटे में ही पटना में एक छात्र की भी हत्या कर दी गई. समस्तीपुर में एक शिक्षिका की जमीन विवाद में गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. इस तरह अलग-अलग घटनाओं में देखा जाए तो 24 घंटे में आठ लोगों की प्रदेश में गोली मारकर हत्या हुई है. इसको लेकर विपक्ष सरकार को घेर भी रहा है. अब इस पर मंत्री सुमित सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें- 'नीतीश के साथ जो चार चांडाल चौकड़ी हैं…', पप्पू यादव का जोरदार हमला, BJP को भी घेरा