Bageshwar Dham: नीतीश सरकार के मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया ढोंगी, कहा- सनातन विरोधी हैं बाबा
Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना पहुंचे हुए हैं. वहीं, महागठबंधन के कई नेता धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध कर रहे हैं.
![Bageshwar Dham: नीतीश सरकार के मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया ढोंगी, कहा- सनातन विरोधी हैं बाबा Nitish government minister Surendra Ram regarding Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham ann Bageshwar Dham: नीतीश सरकार के मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया ढोंगी, कहा- सनातन विरोधी हैं बाबा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/a8b45afa60dcffd8e6f307d2eaef0fc11683977671360624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैमूर: जिले के मुंडेश्वरी महोत्सव (Mundeshwari Festival) में शुक्रवार की शाम बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम (Surendra Ram) पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने मुंडेश्वरी महोत्सव का उद्घाटन किया. वहीं, मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर धर्म विरोधी और सनातन विरोधी हैं और वह ढोंगी बाबा हैं. वह कहते हैं कि उनके यहां चमत्कार होता है और जो भगवान महावीर का नाम लेकर चमत्कार दिखाते हैं वह सब झूठा है.
चमत्कार हम नहीं मानते हैं- सुरेंद्र राम
सुरेंद्र राम ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जो चमत्कार दिखाते हैं, वहां लोगों का आस्था जुड़ जाता है और वह कहते हैं कि डॉक्टर के यहां मत जाइए. बीमारी उनके यहां जाने से और कह देने से ठीक हो जाएगा? इस कारण लोगों का समय से इलाज नहीं हो पाता है. चमत्कार हम नहीं मानते हैं. ऐसे ढोंगी बाबाओं के यहां लोग आस्था और विचार लेकर जाते हैं कि हम वहां जाएंगे और बिना दवा के सिर्फ आशीर्वाद से ही ठीक हो जाएंगे. हम लोगों से कहेंगे कि ऐसे ढोंगी बाबाओं के यहां मत जाइए. कोई बीमारी हो तो सही समय पर डॉक्टर के यहां जाइए, तभी इलाज संभव होगा.
'हम लोग भी सनातन को मानने वाले लोग हैं'
श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि ढोंगी बाबाओं के यहां जाने से अगर आप शारीरिक बीमार हैं तो मानसिक रूप से भी जरूर बीमार हो जाएंगे. हम उनसे कहना चाह रहे हैं कि आप यहां आ रहे हैं तो आइए लेकिन यहां पर हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई को लड़ाने की बात कहेंगे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. आप हमारे धर्म को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. हम लोग भी सनातन को मानने वाले लोग हैं. हम अपने नाम के बाद में भागवान राम का नाम रखकर चलने वाले लोग हैं. पहले भगवान राम के नाम पर राजनीति होता था.
धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोला
आगे मंत्री ने कहा कि अब बजरंगबली और महावीर के नाम पर ढोंगी बाबा राजनीति कर रहे हैं. यह उपदेश देने वाले बाबा नहीं हैं, ना ही कोई चमत्कारी बाबा हैं, यह ढोंगी बाबा हैं. हम देश के वासियों से आग्रह करेंगे कि ऐसे ढोंगी बाबाओं से बचना चाहिए. ऐसे ढोंगी बाबाओं को दिल से निकाल कर जमीन पर पटकने का काम करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वालों को गिरिराज सिंह का जवाब, बोले- 'आज नहीं तो कल तेरी बारी भी आएगी'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)