एक्सप्लोरर
बिहार दिवस की तैयारी पूरी, भव्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगी बॉलीवुड की ये चर्चित हस्तियां
Bihar Diwas 2025: इस वर्ष बिहार दिवस का थीम ‘‘उन्नत बिहार, विकसित बिहार’’ निर्धारित की गई है. यह पूरा कार्यक्रम शिक्षा विभाग के जरिए किया जाता है.

बिहार दिवस 2025 की तैयारी पूरी
Source : परमानंद सिंह
Patna News: बिहार सरकार के जरिए हर वर्ष की तरह इस साल भी बिहार दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बिहार दिवस 22 मार्च को है. प्रत्येक वर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रम होता रहा है. इस बार विभागों की प्रदर्शनी के लिए दो दिन बढ़ाया गया है, जो 26 मार्च तक चलेगा.
चर्चित गायक अभिजीत भट्टाचार्य बिखेरेंगे जलवा
पहले दिन 22 मार्च को बॉलीवुड के चर्चित गायक अभिजीत भट्टाचार्य पटना के गांधी मैदान में अपना जलवा बिखेरेंगे तो उसी दिन चंडीगढ़ के मशहूर सूफी गायक ममता जोशी भी कृष्ण मेमोरियल हॉल में अपने सुर से लोगों का मनोरंजन करेंगी.
23 मार्च को पटना के गांधी मैदान में बॉलीवुड की उभरती सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल जो गजल और कई फीचर फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकीं हैं, बिहार दिवस के मौके पर अपना जलवा बिखेरेंगी. अभिजीत भट्टाचार्य ने अपना वीडियो जारी करके बताया है कि हमारा ननिहाल बिहार में है हम बिहार दिवस के मौके पर आ रहे हैं.
प्रतिभा सिंह बघेल और ममता जोशी ने भी वीडियो जारी करके बिहार के लोगों को आने का संकेत दे दिया है. बता दें कि 22 मार्च, 2025 को बिहार की स्थापना के 113 वर्ष पूरा हो जाएंगे. इसी दिन वर्ष 1912 में बंगाल प्रेसिडेंसि से बिहार अलग हुआ था. इस वर्ष बिहार दिवस का थीम ‘‘उन्नत बिहार, विकसित बिहार’’ निर्धारित की गई है. यह पूरा कार्यक्रम शिक्षा विभाग के जरिए किया जाता है. इस बार के थीम को कहीं ना कहीं चुनावी भावना से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
समारोह त्रि-दिवसीय 22-24 मार्च तक होगा, परन्तु विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी के लिए बिहार दिवस को 26 मार्च तक विस्तारित किया गया है. यह कार्यक्रम गांधी मैदान के अलावे श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल एवं रवीन्द्र भवन में भी आयोजन होगा. पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी आयोजन स्थल पर कार्यक्रम के अलावा गांधी मैदान में बेहतरीन लेजर शो होंगे. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
विभिन्न विभागों का पैवेलियन और स्टॉल लगेगा
नामी-गिरामी कलाकारों के अलावा बिहार के चर्चित और बिहार कला से जुड़े कलाकार भी अपनी प्रस्तुती देंगे. इसके अलावा व्यंजन मेला का भी आयोजन होगा, इसमें बिहारी व्यंजन के स्टॉल होंगे. विभिन्न विभागों का पैवेलियन एवं स्टॉल लगेगा. साथ ही बिहार दिवस के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण (वेबकास्टिंग) किया जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
मूवी रिव्यू
विश्व
Advertisement
