Bihar Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार में हलचल शुरू, JDU नेताओं को आने लगे फोन
Nitish Cabinet Expansion News: बिहार में इन दिनों मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा जोरों पर हैं. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के हवाले बड़ी खबर आ रही है.
![Bihar Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार में हलचल शुरू, JDU नेताओं को आने लगे फोन Nitish government reveals possible date for cabinet expansion in Bihar Bihar Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार में हलचल शुरू, JDU नेताओं को आने लगे फोन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/89816df24e09a4c44dc7a42a51f38a321710427632255624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitish Cabinet Expansion: बिहार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार जेडीयू कोटा के विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन आना शुरू हो गया है. कल (15 मार्च) पटना में ही रहने का निर्देश मिला. शुक्रवार को 11 बजे मंत्रिमंडल विस्तार होने की सूचना है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी की लिस्ट आना अभी बाकी है. उम्मीद है कि देर रात तक मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों की सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिल जाएगी. यह भी कहा जा रहा है कि जेडीयू कोटे के सभी पुराने चेहरों को जगह मिलेगी. संजय झा की जगह महेश्वर हजारी को मौका मिलेगा.
मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर सीएम नीतीश बोले
लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे और मंत्रिमंडल विस्तार पर जारी संशय के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि जल्द सब कुछ हो जाएगा. वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का यह विशेष अधिकार है, उनको तय करना है. उल्लेखनीय है कि नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा जोरों पर है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाले हैं.
अब तक नहीं हुआ मंत्रिमंडल विस्तार
बता दें 28 जनवरी को एनडीए सरकार बन गई थी. लेकिन अब तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पाया. एनडीए सरकार बने लगभग डेढ़ महीने से अधिक का समय हो गया है. वहीं, आज होना था लेकिन टल गया. जेडीयू की ओर से सूची फाइनल कर ली गई है. बिहार बीजेपी कोर ग्रुप ने बीजेपी कोटे के संभावित मंत्रियों की सूची आलाकमान को भेज दी है. आलाकमान की तरफ से सूची पर मुहर लगते ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.
ये भी पढ़ें: JDU Politics: RJD राज को जेडीयू ने किया टारगेट! सीएम नीतीश की पार्टी ने शुरू किया कैंपेन, युवाओं को करेगी आकर्षित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)