50 साल से ऊपर के 'अक्षम' कर्मियों को जबरन रिटायरमेंट देगी नीतीश सरकार, बनाई गई कमिटी
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत 23 जुलाई, 2020 को संकल्प जारी किया था. इसके तहत के 50 वर्ष से अधिक के कर्मचारियों के काम की समीक्षा कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति की अनुशंसा करनी है. इसी के मद्देनजर गृह विभाग के अधीन दो समितियों का गठन किया गया है.
पटना: बिहार सरकार सभी विभागों के वैसे कर्मियों को जबरन रिटायर करने की तैयारी में है, जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है और वे कुशलतापूर्वक काम नहीं कर पा रहे हैं. इस बाबत बिहार सरकार के गृह विभाग ने दो समितियों का गठन कर दिया है, जो ऐसे कर्मचारियों के काम को मॉनिटर करेगी. मॉनिटरिंग के बाद वे उनकी रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी और अनिवार्य सेवानिवृत्ति की अनुसंसा करेगी.
गृह विभाग ने समितियों का किया गठन
इस बाबत गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने आदेश जारी किया है. विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के संकल्प के आलोक में गृह विभाग के वैसे सरकारी सेवक, जिनकी उम्र 50 वर्ष से ज्यादा हो चुकी हो और उनकी कार्य दक्षता या आचार ऐसा नहीं है, जिससे उन्हें सेवा में बनाये रखना न्याय हो अथवा जिन्हें सेवा में बनाये रखना लोकहित में नहीं हो, के कार्यकलाप की आवधिक समीक्षा कर बिहार सेवा संहिता के नियम 74 ( क ) के प्रावधानानुसार अनिवार्य सेवानिवृत्त किये जाने की अनुशंसा करने हेतु समितियों का गठन करता है.
गृह विभाग द्वारा समूह 'क' के सरकारी सेवकों की समीक्षा के लिए गठित समिति में चार सदस्य हैं. इसमें गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सचिव, गृह विभाग, विशेष सचिव गृह, विभाग और विभागीय मुख्य निगरानी पदाधिकारी समिति के सदस्य हैं. वहीं, समूह 'ख' और 'ग' , 'अवर्गीकृत' के सरकारी सेवकों की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इस समिति में सचिव, गृह विभाग को अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि संयुक्त सचिव सह मुख्य निगरानी पदाधिकारी, गृह विभाग और अवर सचिव, गृह विभाग को सदस्य बनाया गया है.
पिछले साल जारी हुआ था संकल्प
गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत 23 जुलाई, 2020 को संकल्प जारी किया था. इसके तहत के 50 वर्ष से अधिक के कर्मचारियों के काम की समीक्षा कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति की अनुशंसा करनी है. इसी के मद्देनजर गृह विभाग के अधीन दो समितियों का गठन किया गया है. वहीं, विभाग ने अपने अधीन सभी कार्यालयों में भी उक्त संकल्प के तहत समिति का गठन करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें -
अब चुनावी राज्यों का मार्गदर्शन करेगा बिहार, कोरोना के बीच करा चुका है विधानसभा चुनाव दहेज के लिए दरिंदों ने पीट-पीट कर मार डाला, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना