Bihar IPS Transfer: बिहार में अफसरों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी, 9 आईपीएस का हुआ तबादला
Bihar News: नीतीश सरकार इन दिनों अधिकारियों को लेकर एक्शन में है. लगातार अधिकारियों का ट्रांसफर हो रहा है. वहींं, एक बार फिर 9 आईपीएस का तबादला कर दिया गया है.
Bihar IPS Transfer: बिहार में आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है. एडीजी रैंक के आठ अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. आज (13 सितंबर) कुल 9 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है. लगातार दूसरे दिन बिहार में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इससे पहले 12 सितंबर को बिहार के 29 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
आईपीएस पंकज दराद को एटीएस के नए एडीजी के साथ विशेष निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईपीएस सुनील कुमार एडीजी विशेष शाखा बने. साथ ही पटना एडीजी ईओयू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा भी गया है. आईपीएस एस रविंद्रन को राज्य खेलकूद प्राधिकरण राजगीर खेल अकादमी के महानिदेशक का प्रभार दिया गया है. वहीं, अमित कुमार जैन को कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग का एडीजी बनाया गया है. कमल किशोर सिंह को बजट, अपील कल्याण का महानिदेशक बनाया गया है. सुंधाशु कुमार को असैनिक सुरक्षा का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. पारस नाथ सीआईडी के एडीजी बनाए गए हैं.
अधिकारियों को लेकर एक्शन में नीतीश सरकार
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इसको लेकर वो काफी आक्रामक हैं. सोशल मीडिया एक्स पर लगातार क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं और सरकार को घेर रहे हैं. इस मुद्दे पर बिहार में राजनीति गरमाई हुई है. वहीं, इन दिनों अधिकारियों को लेकर नीतीश सरकार एक्शन में दिख रही है. लगातार आईएएस-आईपीएस का तबादला कर रही है. डीजीपी तक बदलाव कर दिया गया है. गुरुवार को भी बिहार में 29 आईपीएस का तबादला कर दिया गया था. वहीं, नीतीश सरकार के इस एक्शन अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढे़ं: Patna News: पटना में 4 दिन के अंदर दूसरा मर्डर, प्रॉपर्टी डीलर पर अंधाधुंध फायरिंग कर बदमाशों ने उतारा मौत के घाट