पटना: राज्य में बुधवार को बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों को तबादला किया गया है. वहीं, पूर्व राज्यपाल, पूर्व सांसद, पूर्व आईपीएस अधिकारी और कांग्रेस नेता निखिल कुमार से भिड़ने वाली महिला आईपीएस अधिकारी को पटना में ट्रांसफर कर दिया गया है. आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत को पटना सदर अनुमंडल का एसडीपीओ बना दिया गया है. गृह विभाग ने 13 सितंबर को दो आईपीएस अधिकारी का ट्रांसफर किया है. बता दें कि कुछ दिन पहले  महिला आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के बीच कहासुनी हुई थी. इसका वीडियो काफी सुर्खियों में रहा.


इन अधिकारियों का हुआ तबादला


बिहार पुलिस के के डीएसपी स्तर के अधिकारियों का बुधवार को बड़े स्तर पर तबादला हुआ. राज्य के 33 डीएसपी का स्थानांतरण किया गया है. इसमें मो. अमानुल्लाह खान को औरंगाबाद के एसडीपीओ  बनाया गया है. रमेश कुमार को खगड़िया गोगरी के एसडीपीओ बनाया गया है. कृष्ण मुरारी प्रसाद को विधि व्यवस्था एसडीपीओ पटना बनाया गया है. परवेद्र भारती को मधेपुरा के सदर एसडीपीओ बनाया गया है. रहमत अली को खगड़िया के सदर एसडीपीओ बनाया गया है. धीरज कुमार को बक्सर के एसडीपीओ बनाया है. वहीं, इस लिस्ट में कई अधिकारी शामिल हैं.


चर्चा में आ गई थीं स्वीटी सहरावत


वहीं, बता दें कि कुछ दिन पहले आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत चर्चा में आ गई थीं. दरअसल, पूर्व राज्यपाल और औरंगाबाद एएसपी के बीच तू-तू-मैं-मैं जैसी स्थिति बन गई थी. पूर्व राज्यपाल एएसपी से कानून-व्यवस्था को लेकर बात करना चाहते थे, लेकिन वह मिलने का समय नहीं दे रहीं थीं. ऑफिस में भी फोन नहीं उठने के बाद पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सीधे एएसपी के घर ही पहुंच गए. पूर्व राज्यपाल ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा क्यों नहीं मिलेंगी आप? आपको सबसे मिलना है. पूर्व राज्यपाल ने उन्हें पुलिस मैन्युअल की याद दिलायी. पूर्व राज्यपाल ने शहर में बढ़ रही चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया था.


ये भी पढ़ें: Bihar News: गोपालगंज में संदिग्ध तरीके से प्रशिक्षण दे रहे केंद्र पर छापेमारी, हिरासत में 36 लोग, पुलिस कर रही है पूछताछ