पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan Sabha Winter Session) में अभी शीतकालीन सत्र चल रहा है. शीतकालीन सत्र में सीएम नीतीश (Nitish Kumar) के बयान पर बीजेपी जमकर हंगामा कर रही है. वहीं, नीतीश सरकार आज दोपहर दो बजे आरक्षण संशोधन बिल-2023 को विधानसभा और विधान परिषद में पेश करेगी. इस बिल को दो हिस्सों में पेश किया जाएगा. इसमें शिक्षण संस्थानों में आरक्षण और सरकारी नौकरियों में आरक्षण शामिल है. बिल पेश होने के बाद दोनों सदनों में बहस होगी. दोनों सदनों से बिल के पारित होने के बाद सरकार इसे राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजेगी. 


प्रस्ताव पास होने के बाद 75% आरक्षण हो जाएगा


अनुसूचित जाति के लिए 16 से बढ़कर 20 प्रतिशत आरक्षण किया जाएगा. अनुसूचित जनजातियों को 1 से बढ़कर 2 प्रतिशत आरक्षण किया जाएगा. पिछड़ा, अति पिछड़ा 30 से बढ़कर 43 प्रतिशत आरक्षण किया जाना है. आर्थिक कमजोर वर्ग 10 का 10 ही बना रहेगा. कुल 75 प्रतिशत इस तरह से बिहार में आरक्षण हो जाएगा. आरक्षण का दायरा बढ़ाने के प्रस्ताव को नीतीश कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है. आरक्षण 50% से बढ़ाकर 65% करने का प्रस्ताव है. आर्थिक कमजोर वर्ग का 10 % जोड़े दें तो 75% आरक्षण हो जाएगा.


बीजेपी के नेता विधानसभा से राजभवन मार्च करेंगे


वहीं, आज 12:30 बजे बीजेपी के विधायक, विधान पार्षद विधानसभा से राजभवन मार्च करेंगे. राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. नीतीश के माफी मांगने के बाद भी बीजेपी संतुष्ट नहीं है. नीतीश ने महिलाओं पर जो टिप्पणी की थी. इसको लेकर बीजेपी नीतीश की घेराबंदी जारी रखेगी. यह मुद्दा अब काफी तूल पकड़ चुका है. सदन में बीजेपी के हंगामे के बाद पहली पाली को दो बजे तक स्थगित कर दी गई है. विधानसभा परिसर में बीजेपी के तमाम विधायक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. नीतीश के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: यादव, कोइरी या कुर्मी..., बिहार में ओबीसी आरक्षण का फायदा सबसे ज्यादा किस जाति को हुआ?