Bihar Politics: ...तो नीतीश फिर NDA के साथ? सुशील मोदी के बयान से बिहार में नए सियासी समीकरण के संकेत
Sushil Kumar Modi News: बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को मीडिया के सवालों पर जवाब दिया है. पटना में एक कार्यक्रम के बाद वे बोल रहे थे.
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बड़ा बयान दे दिया. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के कभी काफी करीब रहे सुशील मोदी के इस बयान ने बिहार में नए समीकरण का संकेत दे दिया है. उनके बयान से सवाल उठ रहा है कि तो क्या नीतीश कुमार फिर एनडीए के साथ आएंगे?
'कौन आएगा-जाएगा राजनीति में कोई नहीं जानता'
सीएम नीतीश कुमार के सवाल पर कहा कि उनको लेने नहीं लेने का सवाल नहीं है. देखिए मैं उसके लिए सक्षम नहीं हूं. कोई राज्य इकाई किसी बड़े नेता को शामिल कराने के लिए सक्षम नहीं है. ये मामला केंद्रीय स्तर पर होता है कि कौन आएगा और कौन नहीं आएगा इस राजनीति में कोई नहीं जानता है.
...यह भविष्य बताएगा: सुशील कुमार मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि यही नीतीश कुमार हैं तीन बार आ चुके हैं और तीन बार जा चुके हैं. यही लालू यादव 1990 में समर्थन लेने आए थे और हमारे समर्थन से उनकी सरकार बनी. आज देश में टीडीपी से लेकर ममता बनर्जी तक शायद ही कोई होगा जिसने बीजेपी की मदद न ली है. इसलिए कौन आएगा और कौन जाएगा ये तो भविष्य बताएगा.
'छोड़नी पड़ सकती है नीतीश को गद्दी'
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू यादव के लौटकर आने का इंताजर कीजिए. जो डील हुई है अगर उस डील के अनुसार नीतीश कुमार ने काम नहीं किया तो उनको मुख्यमंत्री की गद्दी भी छोड़नी पड़ सकती है.
सुशील मोदी के बयान के क्या मायने?
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने जब से बीजेपी का साथ छोड़ा और महागठबंधन की सरकार बनाई तब से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का यही बयान आया है कि अब वे दोबारा कभी नीतीश कुमार के साथ नहीं जाएंगे. अब सुशील मोदी ने यह कह दिया है कि केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला करेगा. राज्य इकाई सक्षम नहीं है. अब इस बयान के मायने निकाले जा रहे हैं.
जेडीयू में अंदरूनी कलह जारी
सुशील कुमार मोदी ने इस बीच यह बयान दिया है जब जेडीयू के अंदर अंदरूनी कलह जारी है. मंगलवार को ही जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कह दिया कि आरजेडी और जेडीयू में क्या डील हुई यह ललन सिंह बताएं. वे नीतीश कुमार को कमजोर नहीं होने देंगे. वह भी जानना चाहते हैं कि क्या डील हुई है. इस बयान के बाद नीतीश कुमार भी एक तरह से साइलेंट हैं. कई बार वे कह चुके हैं कि उन्हें उपेंद्र कुशवाहा पर कुछ नहीं कहना है. वो जो कहते हैं छापते रहिए.
यह भी पढ़ें- Patna News: आरोपी को पकड़ने गई पटना पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, महिला के कपड़े तक फटे, विरोध पर बवाल