NDA Meeting: NDA की बैठक में बिहार के कौन-कौन नेता रहे मौजूद? CM नीतीश पर टिकी थी सबकी नजर
Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए. वहीं, इस बैठक में सीएम नीतीश भी शामिल हुए.
![NDA Meeting: NDA की बैठक में बिहार के कौन-कौन नेता रहे मौजूद? CM नीतीश पर टिकी थी सबकी नजर Nitish Kumar and Chandrababu Naidu Chirag Paswan Jitan Ram Manjhi present in PM Narendra Modi NDA meeting in Delhi NDA Meeting: NDA की बैठक में बिहार के कौन-कौन नेता रहे मौजूद? CM नीतीश पर टिकी थी सबकी नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/e87e54541c0b027822cec07019618c8d1717594028017624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NDA Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक हुई. पीएम आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू नेता नीतीश कुमार, 'हम' संयोजक जीतन राम मांझी, एलजेपी आर के प्रमुख जीतन राम मांझी, जेडीयू नेता राज्यसभा सांसद संजय झा मौजूद रहे. इसके अलावे टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए में शामिल अन्य सहयोगी दलों के भी कई नेता मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि एनडीए की बैठक में मौजूद सभी दलों के नेताओं ने जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में आस्था भी व्यक्त की. सूत्रों के अनुसार, एनडीए के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बताया जा रहा है कि, एनडीए की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को हो सकता है.
8 जून को नरेंद्र मोदी ले सकते हैं शपथ
इससे पहले 7 जून को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसद नरेंद्र मोदी को पार्टी के संसदीय दल के नेता के तौर पर चुनेंगे. इसके बाद एनडीए के सभी सांसदों की बैठक होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. इसके अगले दिन, 8 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
NDA नेताओं की आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पर बैठक हुई। pic.twitter.com/suWiAwvS6y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2024
इससे पहले, बुधवार को ही प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में पीएम आवास पर हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में वर्तमान लोकसभा (17वीं लोकसभा) को भंग करने की सिफारिश को मंजूरी दी गई थी. पीएम आवास पर कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को अपना और अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंपा. राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नई सरकार के कार्यभार संभालने तक उनसे पद पर बने रहने का अनुरोध किया है.
ये भी पढे़ं: Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार से चाहे कोई प्यार करे या घृणा...', JDU बोली- CM की 'सोशल इंजीनियरिंग' है सब पर भारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)