पटनाः 266 करोड़ की लागत से एनएच-30 (922) के कोईलवर में सोन नदी पर बने डाउनस्ट्रीम 3 लेन पुल का आज शनिवार को उद्घाटन होगा. इसके लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे. इस पोस्टर में कहीं भी जेडीयू के नेताओं को जगह नहीं मिली. इतना ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) तक की तस्वीर नहीं लगाई गई. एबीपी न्यूज ने इस पर जब खबर दिखाई तो बीजेपी (BJP) में खलबली मच गई है. पुराने पोस्टर को हटाया गया और नए पोस्टर लगा गए जिसमें नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है.


दरअसल, इस कार्यक्रम के लिए जो पहले पोस्टर लगाए थे उसमें बीजेपी के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया था. अतिथियों में ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, डिप्टी सीएम रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद, नितिन नवीन, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, राम कृपाल यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह और आरजेडी नेता व बिहार विधान सभा के सदस्य भाई वीरेंद्र को बुलाया गया है. इसमें पहले कहीं भी जेडीयू के नेता या मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं थी.






यह भी पढ़ें- कोईलवर सोन नदी पर 158 साल बाद बना नया सड़क पुल, कल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन


आनन-फानन में हटाया गया पोस्टर


इसको लेकर जब मीडिया में खबर आई तो उसके बाद बीजेपी में खलबली मच गई. पटना के आयकर गोलंबर, गांधी मैदान सहित अन्य स्थानों पर जहां पोस्टर लगाया गया था उसे हटाया गया. इसके बाद नए पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई. खास बात है कि नरेंद्र मोदी के बगल में नीतीश कुमार की तस्वीर को इस बार लगाया गया है. कल तक आरजेडी इसको लेकर चुटकी ले रही थी और एनडीए में घमासान की बात कही जा रही थी. अब दोबारा फिर इस पर विपक्षी दल के नेताओं के बयान आ सकते हैं.  


यह भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर बिहार BJP की दो टूक, मंत्री ने कहा- तेजस्वी के इशारे पर नहीं चलेगी सरकार, पप्पू यादव ने भी दिया जवाब