पटनाः कानून की नजर में हर कोई बराबर है. गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. शराब पीने वालों को पकड़ने में कोताही नहीं बरतें. कोई कितना भी बड़ा आदमी हो, किसी भी दल का हो, किसी परिवार का हो, शराब पीते पकड़े जाने पर उन्हें छोड़ें नहीं. यह बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को कहीं. वे मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में विधि-व्यवस्था एवं मद्य निषेध को लेकर उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे.


इस बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने पुलिस को कई टास्क दिया. कहा कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए अनुसंधान का काम तेजी से पूरा किया जाए. प्रति एक लाख की जनसंख्या पर कम से कम 150 की संख्या में पुलिस बलों की तैनाती में तेजी लाएं ताकि कार्रवाई तेजी से हो सके.


यह भी पढ़ें- Bihar News: पूर्णिया हादसे में मरे सभी 9 लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, घटना को लेकर सीएम नीतीश ने जताया शोक


'भूमि विवाद में 60 प्रतिशत हत्याएं'


भूमि विवाद में हत्याओं को लेकर भी सीएम ने सख्ती दिखाई. नीतीश कुमार ने कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक हत्याएं भूमि विवाद की वजह से होती हैं. भूमि सर्वे और सेटलमेंट का काम तेजी से हो, ताकि भूमि विवाद को लेकर हो रही हत्याओं और अपराध में कमी आए.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जमीन से संबंधित विवाद (Bihar Land Disputes) को खत्म करने के लिए महीने में एक बार डीएम और एसपी, 15 दिनों में एक बार एसडीओ और एसडीपीओ, एक सप्ताह में एक दिन अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के द्वारा नियमित रूप से होने वाली बैठकों में समस्याओं को सुनने और तुरंत निष्पादन करने का निर्देश दिया.


यह भी पढ़ें- Siwan News: सिवान में बंद कुछ कुख्यात होंगे दूसरे जेल में शिफ्ट, गुप्त रखा गया नाम, छापेमारी के बाद डीएम का बड़ा खुलासा