Bihar Politics: बिहार में सियासी बवाल पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदु्द्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया. साथ ही आरजेडी पर भी निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार की ये कैसी सियासत है. कभी वो मोदी से तो कभी तेजस्वी यादव से 'निकाह' कर लेते हैं. कभी मोदी से तो कभी तेजस्वी से 'तलाक' ले लेते हैं. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की 'आशिक़ी' बड़ी मज़बूत 'आशिक़ी' है, इन दोनों में 'लैला-मजनू' से भी ज़्यादा मोहब्बत है. बिहार की जनता से भी कहा था कि आप गठबंधन के नाम पर जिसे वोट दे रहे हो उस गठबंधन के नीतीश कुमार एक दिन मोदी के गोद में जाकर बैठ जाएंगे.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेडीयू और आरजेडी  परिवार के बीच सियासी नूरा-कुश्ती की वजह से आज बिहार में मतदाताओं के मत की कोई अहमियत नहीं रह गई. बिहार के लोगों को अब समझना होगा और इनके सियासी मायाजाल से बाहर निकलना होगा, तभी बिहार तरक़्क़ी करेगा.


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में सभी को चौंकाते हुए एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी. इस जीत को बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री के तौर पर देखा गया था. हालांकि बाद में पार्टी के चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए. तेजस्वी यादव ने उन्हें आरजेडी में शामिल करवा लिया. अभी पार्टी के पास सिर्फ एक विधायक अख्तरुल इमान हैं. वो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. असदुद्दीन ओवैसी आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस पर अक्सर हमला बोलते रहे हैं.


बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है जिसके पास 79 विधायक हैं. बीजेपी के पास 78, जेडीयू के पास 45, कांग्रेस के पास 19, माले के पास 12, हम के पास चार, सीपीआई के पास दो, सीपीएम के पास दो और एक निर्दलीय विधायक हैं.


RJD ने जीतन राम मांझी को दिया बिहार के CM पद का ऑफर, HAM पार्टी ने क्या कहा?