Nitish Kumar Greeted RK Sinha: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार (3 नवंबर) को चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर पटना सिटी स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर नोजर घाट पर कार्यक्रम में पहुंचे. इस पूजन कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की ओर से किया गया था. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पैर छूकर सबका ध्यान आकर्षित कर लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के विशेष निर्देश पर मंदिर की व्यवस्था और मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य किया गया, जिसके लिए आरके सिन्हा ने उनका धन्यवाद किया. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने धन्यवाद का जवाब देते हुए आरके सिन्हा के पैर छूकर उनका अभिनंदन किया.


आरके सिन्हा कर रहे थे नीतीश कुमार के काम की तारीफ


चित्रगुप्त पूजा के इस खास अवसर पर बीजेपी नेता आरके सिन्हा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद कर रहे थे. वो मंच से कह रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से विशेष रूप से मंदिर पर ध्यान दिया जा रहा है. विशेष दिशा निर्देश पर इस मंदिर में व्यवस्था ठीक की जा रही है. मंदिर का पुननिर्माण सीएम नीतीश कुमार की वजह से संभव हो पाया. 


नीतीश कुमार ने छुए आरके सिन्हा के पैर


आरके सिन्हा के इतना कहते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कि मंच पर बैठे थे, वह उठकर आरके सिन्हा की ओर बढ़े और उनका पैर छू लिया. हालांकि आरके सिन्हा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उम्र में बड़े भी हैं लेकिन सीएम नीतीश कुमार की ओर से इस तरीके से पैर छूने पर कहीं ना कहीं आरके सिन्हा भी अचंभित नजर आए. इसके बाद बीजेपी नेता आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार के कंधे पर हाथ रखकर एक तरह से गला लगाने की कोशिश भी की.


वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


वहीं, सीएम नीतीश कुमार की ओर से बीजेपी नेता आरके सिन्हा का पैर छूना अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर सियासी गलियारों में भी तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं.


ये भी पढ़ें:


Bihar Politics: 'हमारे पिता से जिंदगी में एक ही गलती हुई...', लालू यादव की इस भूल का मीसा भारती को है पछतावा!