पटना: नए साल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Bihar Yatra) यात्रा पर निकलेंगे. लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में तो बताएंगे लेकिन इसके पहले बीजेपी पोल खोलने पर उतर गई है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (BJP Nikhil Anand) ने नीतीश कुमार से सवाल किए हैं कि वो अपनी यात्रा के दौरान आखिर लोगों से क्या कहेंगे?
17 सालों में नीतीश ने की 14 यात्राएं
निखिल आनंद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने कंधे पर बिठाकर उनका जयकारा भी लगाया और उनकी राजनीतिक हैसियत बनाई, वजूद स्थापित कर इस स्तर तक पहुंचाया लेकिन नीतीश कुमार को ये मंजूर नहीं था. वे लालू यादव की गोद में बैठ गए और उनके दरबार में हाजिरी लगाने के बाद नई सरकार बना ली. 17 सालों में उन्होंने बिहार में 14 यात्राएं कीं. अब फिर से यात्रा पर जा रहे हैं. नीतीश कुमार क्या कहेंगे बिहार की जनता को? किन नीति, नैतिकता और सिद्धांत की बात करेंगे?
'नीतीश कुमार के पास कहने के लिए नहीं बचा'
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने छपरा जहरीली शराब कांड का जिक्र करते हुए कहा कि जो मृतक हैं उनके अनाथ बच्चे, विधवाएं वो भी न्याय की गुहार लगा रहे थे तो क्या उनको मुआवजा मिलेगा? कहा कि जो छात्र सीटीईटी, बीटीईटी पास कर नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं उनको नीतीश कुमार क्या कहेंगे?
बीपीएससी के बाद जिस तरीके से बीएसएससी के पेपर लीक हो गए, इतनी बड़ी संख्या में लाखों छात्रों के साथ नीतीश कुमार क्या संवाद करेंगे? उनके पास कहने के लिए बचा है? जेट खरीद रहे हैं. हवाई यात्रा करेंगे. देशाटन करेंगे? नीतीश कुमार के पास अब कहने के लिए कुछ भी नहीं बचा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'प्रशांत किशोर महाज्ञानी आदमी', PK के बयान पर जगदानंद ने कसा तंज, JDU और BJP ने कही ये बात