Tejashwi Yadav News: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष लगातार एनडीए सरकार पर हमला कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हर दिन प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर एक्स (X) पर पोस्ट भी कर रहे हैं. अब तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता किसी एक आदमी के हाथ में रहने वाली चीज नहीं है. कुर्सी पर जो लोग आते हैं वह बदलते रहते हैं.
दरअसल, तेजस्वी यादव बीते सोमवार (08 जुलाई) को रुपौली विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर अपनी पार्टी की प्रत्याशी बीमा भारती के लिए प्रचार करने गए थे. इसके बाद पूर्णिया के भवानीपुर में गोपाल यादुका के परिजनों से मुलाकात की. पीड़ितों परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. बता दें कि बीते दो जून को गोपाल यादुका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
'नीतीश कुमार जो कहते हैं उसका उल्टा करते हैं'
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि हम ना किसी को बचाते हैं ना किसी को फंसाते हैं. एक बात तो सत्य है कि वह जो कहते हैं उसका उल्टा ही वह करते हैं. वह फंसाते भी हैं और दोषियों को बचाते भी हैं. अभी निर्दोषों को फंसाया जा रहा है. इसे सरकार को और प्रशासन को देखने की जरूरत है.
तेजस्वी यादव ने पुलिस-प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि सत्ता किसी एक आदमी के हाथ में रहने वाली चीज नहीं है. कुर्सी पर जो लोग आते हैं वह बदलते रहते हैं, लेकिन जो कानून है, जो सिस्टम है, जो पुलिस है उसको सदैव यहीं रहना है. इसलिए न्यायपूर्ण फैसला अधिकारी को करना चाहिए. लोकतंत्र का जो सबसे बड़ा मंदिर है वहां हम इस बात को उठाएंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार में सिर्फ पूर्णिया ही नहीं हमारे ट्विटर हैंडल पर जाइए, फेसबुक पर जाकर देखें, जब से यह लोग आए हैं तब से पूरे बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. लगातार अपराध चरम सीमा पर है. किसी को न्याय नहीं मिल रहा है. कोई भी सिस्टम से काम नहीं करता है."
यह भी पढ़ें- मनीष वर्मा आज JDU में होंगे शामिल, CM नीतीश के करीबी हैं, किस जाति से आते हैं? इलाके में कितनी पकड़?