PM मोदी के साथ नीतीश कुमार की इस तस्वीर को देख RJD ने कहा- तुस्सी ग्रेट हो... आपने बिहार के सिर को नीचे कर दिया
Bihar Politics: तस्वीर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाथ जोड़कर और सिर को झुका कर पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे हैं. यह तस्वीर अब वायरल हो रही है.
पटनाः शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसमें देशभर के लगभग नेताओं को आने का न्योता भेजा गया था. इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई और नेता भी पहुंचे थे. सभी मंच पर आसीन थे, लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद सभी उनके अभिवादन करने के लिए अपनी जगह पर खड़े हो गए. पीएम ने मंचासीन सभी नेताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया. अब पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक तस्वीर काफी चर्चा हो रहा है. विपक्षी पार्टी ने भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.
तस्वीर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाथ जोड़कर और सिर को झुका कर पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी अब तेजी से वायरल हो रही है. इस बीच आरजेडी के नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने हमला बोला है. उन्होंने कहा- "तुस्सी ग्रेट हो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार', आपने बिहार के सिर को नीचे कर दिया. अपनी कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया कि आप अपने पद के लिए, अपनी कुर्सी के लिए आप कहीं भी झुक सकते हैं."
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: नाबालिग को अगवा कर दरिदों ने किया रेप, मुंह बंद कराने के लिए Video Viral करने की दी धमकी
एक दिन पहले ही एडवांस सिक्योरिटी हो गई थी रवाना
बता दें कि लगातार दूसरी बार यूपी में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद योगी ने शुक्रवार को फिर से यूपी के सीएम पद की शपथ ली. इसके पहले गुरुवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एडवांस सिक्योरिटी लखनऊ के लिए रवाना हो गई थी. फिर, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे. यहां कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम नीतीश के अलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और नेताओं ने योगी की ताजपोशी में शिरकत की.
यह भी पढ़ें- सज धज कर ब्याह करने पहुंचा था युवक, ये हरकत देखते ही युवती ने तोड़ी शादी, बिना दुल्हन के वापस लौटे बाराती