पटना: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) केंद्र की राजनीति के साथ-साथ पार्टी की मजबूती को लेकर भी इन दिनों काफी सक्रिय दिख रहे हैं. नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर रविवार को जेडीयू (JDU) के पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों से मुलाकात (Nitish Kumar Meeting) की. जमीन पर क्या हालात हैं? जनता सरकार के बारे में क्या राय रख रही है? क्षेत्र में क्या समस्याएं हैं? कहां ध्यान देने की जरूरत है? सरकारी योजनाएं जमीन पर कितनी सफल हैं? क्षेत्रों में जेडीयू की स्थिति क्या है और 24 चुनाव की रणनीति इत्यादि पर नीतीश कुमार पार्टी नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी सहित विपक्षी पार्टियां लगातार जेडीयू में टूट की बात कह रही हैं. इस अंदेशा को देखते हुए नीतीश कुमार खुद डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं.


नीतीश कुमार पार्टी नेताओं का मूड भांपने में लगे हैं


नीतीश कुमार जल्द जेडीयू के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर सकते हैं. कुछ समय पहले मौजूदा जेडीयू विधायकों और सांसदों के साथ उन्होंने वन-टू-वन बातचीत की थी. बता दें कि सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की है कि इस तरह की बैठकों के जरिये नीतीश कुमार पार्टी नेताओं का मूड भांपने में लगे हैं. बैठक के दौरान नीतीश नेताओं को निर्देश भी दे रहे हैं कि सरकार की जो उपलब्धियां हैं उनको जन जन तक पहुंचाइए. सरकार के कामकाज का प्रचार प्रसार करिए. संगठन को अपने क्षेत्रों में मजबूत करिए.


यह बैठक बेहद खास माना जा रहा है


बता दें कि एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर जेडीयू के पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व विधान पार्षदों पहुंचे हुए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम नेताओं से मुलाकात की. यह बैठक बेहद खास माना जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. वहीं, बैठक में शामिल होने वाले पूर्व विधायक का कहना है कि हमें अचानक से बातचीत करने के लिए बुलाया गया. 


अफसरशाही का उठता रहा है सवाल


वहीं, महागठबंधन की सरकार में अफसरशाही को लेकर सवाल उठाता रहता है, जिसे लेकर नीतीश कुमार के सामने कई बार विधायकों ने शिकायत भी की है. इस बैठक में इन सभी मुद्दों पर बातचीत होने की बात कही जा रही है.


ये भी पढ़ें: Opposition Meeting In Mumbai: 'विपक्षी दलों की बैठक के लिए मुंबई न आएं सीएम नीतीश कुमार' जानें- रामदास आठवले ने क्यों दी ऐसी सलाह