पटना: कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध हो जाने के बाद बिहार में सभी लोगों को इसे मुफ्त दिया जाएगा. कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक में यह फैसला किया. पिछले महीने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया था.
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में फ्री वैक्सीन का वादा किया था. तब बीजेपी पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे कि आपदा में कोई पार्टी कैसे फ्री वैक्सीन को लेकर एक राज्य से वायदे कर सकती है.
बिहार सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के मुताबिक, कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी. इसमें रोजगार सृजन को लेकर भी फैसले शामिल हैं.
कैबिनेट के फैसले के बाद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि आज एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के जन आकांक्षाओं के अनुरूप कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय का स्वागत करता हूं. एनडीए के संकल्प पत्र को मूर्तरूप रूप देने के लिए 20 लाख रोजगार सृजन सहित अन्य फैसलों से प्रदेश में बदलाव की नई इबारत लिखी जाएगी.
बता दें कि फाइजर, भारत बॉयोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ने देश में कोविड-19 के आपातकाल में इस्तेमाल के लिए औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से अनुमति मांगी है. हालांकि केंद्र सरकार ने अभी तक किसी वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी है.
ममता बनर्जी ने BJP को बताया चंबल का डकैत, कहा- इनसे बड़ा कोई चोर नहीं