पटना: मुख्य़मंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यभता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान 27 जरूरी एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश सरकार ने फिर से कई सरकारी विभागों में बंपर बहाली की घोषणा की है. साथ ही बिहार के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी सीधी नियुक्ति दिए जाने का एलान किया है. वहीं बिहार में मौसम को लेकर भी अब अर्ली वॉर्निंग सिस्टम विकसित करने को लेकर नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक रिसर्च संयुक्त राज्य अमेरिका को इकरारनामा देने को लेकर मंजूरी दी गई है. बिहार में कोहरा और शीतलहर को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.


भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर पदों का सृजन


इसके अलावा आर्यभट्ट विश्वविद्यालय में स्थापित सात विभिन्न स्कूलों के लिए शिक्षकों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों के कुल 201 पदों का सृजन किया गया है. वहीं बिहार के हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक अनुसमर्थन प्रदान करने के लिए विभिन्न दिव्यांगता के प्रशिक्षित विशेष शिक्षक के कुल 270 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण मामलों का निष्पादन, पथों का चौड़ीकरण और पुल-सड़कों के निर्माण के लिए सात निश्चय-2 कार्यक्रम के तहत परियोजनाओं का अनुश्रवण और समन्वय के लिए भू अर्जन कोषांग के लिए भू अर्जन विशेषज्ञ के लिए दो अतिरिक्त पदों का सृजन किया गया है.


स्कूलों में कोर्स और शुल्क को लेकर घोषणा


दरभंगा तारामंडल के लिए सृजित दो पदों को बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी को हस्तांतरित करते हुए इसका संचालन और अनुश्रवण बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी पटना द्वारा किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके अलावा बिहार लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक के मामले में आरोपी बड़हरा के तत्कालीन प्रखंड पदाधिकारी जयवर्धन गुप्ता को बर्खास्त कर दिया है. इनके रहते हुए ही इस सेंटर से परीक्षा के पेपर लीक हुए थे. बाद में इनकी भागीदारी की भी बातें सामने आई थी. आज कुल मिलाकर 27 एजेंडों पर मुहर लगी है.


यह भी पढ़ें- Amarjeet Jaikar: अमरजीत के लिए लकी है उसकी प्रेमिका, GF ने डांटा तो शुरू किया गाना, उसके दिए गिटार से करता है प्रैक्टिस