Nitish Cabinet Meeting: राजधानी पटना में शुक्रवार को आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई. बैठक में 25 एजेंडा पर मुहर लगी है. वहीं, इस बैठक में नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बिहार के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. मनरेगा के तहत बिहार बेरोजगारी भत्ता नियमावली 2024 की स्वीकृति दी गई है. बेरोजगारी का आवेदन देने के बाद आवेदक को पंद्रह दिन के भीतर रोजगार नहीं मिलता है तो राज्य सरकार रोजगार मांगने वाले को मांग की तिथि से तय सीमा के भीतर दैनिक बेरोजगारी भत्ता देगी.


एएनएम और जीएनएम के पद की मिली स्वीकृति 


कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के तहत एएनएम और जीएनएम कुल 247 पदों की स्वीकृति दी गई. इसके अलावे श्रम संसाधन विभाग के तहत कारखाना निरीक्षक के चार पद एवं उप कारखाना निरक्षक के 4 पद मिलाकर कुल 8 पदों की स्वीकृति दी गई. वहीं, राज्य कर्मियों के वर्तमान किराया दर के मकान किराया भत्ता में संसोधन किया गया. बिहार सरकार के राज वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में राज कर्मियों के मकान किराया भत्ता के वर्तमान दर में संशोधन किया जाएगा.


शिक्षा विभाग में लिए गए कई बड़े फैसले


कैबिनेट में ग्रामीण विकास विभाग के तहत अहम निर्णय लिए गए. जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बिहार बेरोजगारी भत्ता नियमावली 2024 की स्वीकृति प्रदान की गई है. शिक्षा विभाग के तहत दलित महादलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत चलने वाले तालीम मरकज, टोला सेवक के करीब 10 हजार लाभुकों के लिए 7 अरब 74 करोड़ 24 लाख 89 हजार 895 रुपये सहायक अनुदान की राशि की निकासी एवं व्यय के लिए आज कैबिनेट में मंजूरी मिली है. वहीं, बिहार आकस्मिकता निधि को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अस्थाई रूप से बढ़कर 10000 करोड़ रुपये करने का निर्णय लिया गया है. 


ये भी पढे़ं: Lallan Singh: 'बिल्ली के...', केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पटना पहुंचे ललन सिह तेजस्वी यादव को लेकर क्या बोल गए?