Nitish Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन में CM नीतीश, बुलाई कैबिनेट की बैठक
Bihar News: लोकसभा के चुनाव खत्म होने के बाद सीएम नीतीश एक्शन में हैं. कई एजेंडों को लेकर उन्होंने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
Nitish Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के साथ ही केंद्र में एनडीए की सरकार बन गई. बिहार में डबल इंजन की सरकार हो गई. इस बीच आचार संहिता के समाप्त होते ही विकास कार्य शुरू हो गए हैं. 14 जून शुक्रवार को शाम 4:30 बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लगने की संभावना है.
कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना
मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक करेंगे. इससे पहले आखिरी कैबिनेट की बैठक 18 मार्च को हुई थी. हालांकि बैठक से पहले ही लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया था. बैठक में पहले से चल रही योजनाओं और स्कीमों के लिए राशि को रिलीज किया गया था, लेकिन किसी भी तरह की नए प्रस्ताव कैबिनेट की इस बैठक में नहीं लाए गए थे.
सीएम नीतीश ले सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसला
अब जब नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी तो उन सभी प्रस्तावों पर मंत्रिपरिषद की बैठक में मुहर लगने की संभावना है, जो लोकसभा चुनाव के कारण रुक गए थे. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी. साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी. इसको लेकर प्रदेश की सभी गतिविधियां ठप थी. वहीं, बैठक को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें बैठक को लेकर जानकारी दी गई है. कब और कहां इसको लेकर अधिसूचना जारी किया गया है. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. सीएम नीतीश इस कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसला ले सकते हैं.
ये भी पढे़ं: Bihar Heatwave: बिहार के लोगों को गर्मी से कब मिलेगी राहत? बारिश को लेकर आया ये ताजा अपडेट