Nitish Kumar Tejashwi Yadav in Flight: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की एक तस्वीर ने बीते बुधवार को टेंशन बढ़ा दी थी. तस्वीर में दिख रहा था कि एक ही फ्लाइट में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हैं. दोनों बुधवार (05 जून) को पटना से दिल्ली जा रहे थे. पहले नीतीश कुमार की पीछे वाली सीट पर तेजस्वी यादव बैठे थे और फिर वो बाद में मुख्यमंत्री के बगल में बैठ गए थे. अब जो खुलासा हुआ है उससे बीजेपी की टेंशन और बढ़ सकती है.


इस तस्वीर को लेकर खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए पूरी बात बताई है. इस सवाल पर कि एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि आप नीतीश कुमार के साथ फ्लाइट में बैठे हैं. क्या बात हुई थी? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सलाम दुआ हुई. फिर नीतीश कुमार ने देखा कि मेरी सीट पीछे अलॉट है तो वो हमको आगे बुलाए. हम आगे चले गए. क्या कोई पॉलिटिकल बात हुई? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि छोड़िए ये सब. सभी बातें बाहर नहीं बताई जाती. तेजस्वी का यह बयान बीजेपी की टेंशन बढ़ा सकता है.


तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार से उम्मीद


बुधवार की शाम मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी सरकार बने वो बिहार को लेकर ज्यादा विशेष ध्यान दे. विशेष राज्य का दर्जा दे. बिहार में 17 महीने महागठबंधन की सरकार थी तो हम लोगों ने जाति आधारित गणना कराकर आरक्षण की सीमा को 75 प्रतिशत तक बढ़ाया था. इसे 9वीं सूची में डाला जाए. देश भर में जातीय जनगणना कराई जाए. नीतीश कुमार किंग मेकर के रूप में हैं तो कम से कम इतना तो होना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएं. पूरे देश में जातीय जनगणना करवाएं. बिहार का जो आरक्षण बढ़ाया गया है उसे नौवीं सूची में डलवाएं. इस बार अच्छा मौका है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार मोदी मैजिक फेल हो गया है. वो बहुमत से काफी दूर हैं. उनको जो दो बड़े सहयोगी हैं उनके बिना सरकार चल नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि बिहार में पिछली (2019 के चुनाव में) बार 39 सीट एनडीए को मिली थी. इस बार 30 मिली है. जो 400 पार की बात कर रहे थे वो 240 से पहले अटक गए. 


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Results 2024: बिहार में पिछली बार जिसने हराया, इस बार उसे हराकर बराबर किया हिसाब, कौन हैं वो चेहरे?