पटनाः बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है. इसके पहले जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक हो जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने यह बैठक बुलाई है. हाल ही में नीतीश कुमार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस संबंध में मुलाकात की थी. अब खबर आ रही है कि नीतीश कुमार ने बैठक बुलाई है और जातीय जनगणना पर बातचीत की जाएगी. इसके लिए तारीख भी आ गई है.


हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव से पहले जातीय जनगणना (Caste Census) पर सर्वदलीय बैठक होनी है. 27 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर बैठक बुलाई है. सभी दल के नेताओं को सूचना दी जा रही है कि इस बैठक में हिस्सा लें.


यह भी पढ़ें- बीपीएससी पेपर लीक मामले में अब इस जिले से जुड़ा तार, EOU की टीम ने दी दबिश, जुटाए गए कई सबूत, फोन जब्त


सरकार के स्तर पर सारी तैयारी जारी


जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जल्द ही ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जाएगी और सब लोग बैठ कर अपना सुझाव देंगे. नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई वन टू वन मीटिंग का भी जिक्र कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने यह कहा है कि जातीय जनगणना सरकार के स्तर पर सारी तैयारी जारी है. सभी का सुझाव लेकर ही आगे का काम किया जाएगा. इस पर देर होने के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार यह भी कह चुके हैं कि बीच में चुनाव होने के कारण मौका नहीं मिला, लेकिन अब हमलोग जल्दी आपस में बात करके सबकी सहमति से एक दिन का डेट तय करेंगे.


बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह से राज्य में जातीय जनगणना को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना नहीं होने की स्थिति में पटना से दिल्ली तक पैदल मार्च करने की घोषणा तक कर दी है. वहीं सुशील कुमार मोदी ने भी बयान जारी कर कह चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है कि वो जातीय जनगणना के विरोध में है. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: राजधानी समेत 40 ट्रेनों के रूट बदले, कई गाड़ियां आज रहेंगी रद्द, स्टेशन जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट