Bihar Election Results: क्या NDA को बहुमत मिलने पर भी नीतीश बनेंगे मुख्यमंत्री? इसपर बीजेपी प्रवक्ता ने कही बड़ी बात
बिहार में तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान हुआ था. आज सभी चरणों में हुए मतदान को लेकर मतों की गिनती हो रही है. आज यह तय हो जाएगा कि अगले पांच सालों तक बिहार की सत्ता किसके पास होगी....
पटना: बिहार चुनाव के रुझान में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी उभर कर सामने आ रही है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या अब भी बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद देगी? ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने एबीपी न्यूज से कहा है कि बिहार में बीजेपी की कितनी भी सीटे आए, नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे.
जफर इस्लाम ने कहा, 'बिहार में हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. उनकी अगुवाई में चुनाव लड़ा गया है. बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटों पर भी नीतीश मुख्यमंत्री होंगे, 5 सीट आने पर भी नीतीश मुख्यमंत्री होंगे और 100 सीटों पर भी नीतीश मुख्यमंत्री होंगे. इसपर कोई बात ही नहीं होनी चाहिए.'
ताजा रूझानों के मुताबिक, अब बीजेपी और जेडीयू का एनडीए 124 सीटों पर आगे है. वहीं आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 105 सीटों पर आगे है. जबकि चिराग पासवान की एलजेपी तीन सीटों और अन्य 11 सीटों पर आगे हैं. बहुमत के लिए 122 सीटों का होना जरूरी है. बीजेपी 72, आरजेडी 65, जेडीयू 47, कांग्रेस 21, लेफ्ट 19, वीआईपी 6 और अन्य 11 सीटों पर आगे है.
एग्जिट पोल के आंकड़े क्या थे? एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 104 से 128 सीटों, महागठबंधन को 108 से 131 सीटें और एलजेपी को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. वहीं अन्य के खाते में चार से आठ सीटें जा सकती हैं. एग्जिट पोल सामने आया है कि इस बार बिहार चुनाव में वोटर्स ने बदलाव की बयार लाने का मन बना लिया है.
बिहार में तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान का कार्य किया गया था. आज तय हो जाएगा कि अगले पांच सालों तक बिहार की सत्ता किसके पास होगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2020 Results LIVE: वोटों की गिनती शुरू, जानिए नीतीश और तेजस्वी में कौन आगे MP By-Election 2020 Results Live: मध्य प्रदेश में शिवराज बचाएंगे सरकार या कमलनाथ करेंगे वापसी, वोटों की गिनती शुरू