पटनामंगलवार (21 मार्च) को जेडीयू की ओर से नई राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा की गई. एक तरफ सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के करीबी केसी त्यागी (KC Tyagi) इस लिस्ट से आउट दिखे तो वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) अपनी टीम बनाते दिखे. केसी त्यागी सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीब रहे हैं. जब भी नीतीश कुमार पर सियासी हमला हुआ तो केसी त्यागी ढाल बनकर खड़े हो गए. आज केसी त्यागी जेडीयू की राष्ट्रीय लिस्ट से गायब हैं.


गुलाम रसूल बलियावी पर जताया भरोसा


जेडीयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई लिस्ट के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने 32 सदस्यीय नेताओं की नई कमेटी बनाई है. एक उपाध्यक्ष तो 22 नेता महासचिव बने हैं. मंगनी लाल मंडल को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस नई कमेटी में जेडीयू के 22 नेताओं को महासचिव का पद दिया गया है. वहीं केसी त्यागी को जेडीयू की राष्ट्रीय कमेटी से आउट कर दिया गया है. विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहे गुलाम रसूल बलियावी पर पार्टी ने भरोसा जताया है. एक बार फिर उन्हें जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.



जारी की गई लिस्ट में देखें नेताओं के नाम


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की सलाह पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान की तरफ से मंगलवार को लिस्ट जारी की गई है. नीचे दिए गए नाम महासचिव के पद पर हैं. रामनाथ ठाकुर, अली अशरफ फातमी, संजय झा, गिरधारी यादव, संतोष कुमार कुशवाहा, रामसेवक सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, दसई चौधरी, गुलाम रसूल बलियावी, आरपी मंडल, विजय कुमार मांझी, भगवान सिंह कुशवाहा, कहकशां परवीन, राजकुमार शर्मा को महासचिव बनाया गया है.


पूर्व विधायक राजीव रंजन को दोहरी जिम्मेदारी दी गई है. जेनरल सेक्रेटरी के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया गया है. वहीं यूपी के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को महासचिव बनाया गया है. कमर आलम, हरीश चंद्र पाटिल, अफाक अहमद, इंजीनियर सुनील, हर्षवर्धन और राज सिंह मान को भी महासचिव बनाया गया है. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह किस बात पर हो गईं भावुक? सामने बैठे थे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव