'I LOVE YOU की पढ़ाई करें', नीतीश कुमार के करीबी नेता का 'प्रेम पाठ', श्याम बहादुर ने क्यों कही ये बात?
Shyam Bahadur Singh: श्याम बहादुर सिंह सीवान में शनिवार को एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों की अपील पर गाना भी गाया. पढ़िए क्या कुछ कहा है.
!['I LOVE YOU की पढ़ाई करें', नीतीश कुमार के करीबी नेता का 'प्रेम पाठ', श्याम बहादुर ने क्यों कही ये बात? Nitish Kumar Close Leader Shyam Bahadur Singh Statement on LOVE on Nomination of Vijay Lakshmi Kushwaha ANN 'I LOVE YOU की पढ़ाई करें', नीतीश कुमार के करीबी नेता का 'प्रेम पाठ', श्याम बहादुर ने क्यों कही ये बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/5b0ad58c6f02bbcf41123519e29be6fa1714817726451169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Siwan News: सीवान के चर्चित पूर्व विधायक और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के करीबी जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह (Shyam Bahadur Singh) हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. कभी कमर हिलाकर तो कभी ऑर्केष्ट्रा में बार-बालाओं के साथ डांस को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. शराबबंदी पर भी बयान देकर चर्चा में रहे थे. शनिवार (04 मई) को एक बार फिर सीवान में ऐसा बयान दिया कि लोगों हंस पड़े. मंच से श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि आई लव यू की पढ़ाई करें, तीर दिल में होता है.
दरअसल, श्याम बहादुर सिंह सीवान में शनिवार को एक सभा को संबोधित कर रहे थे. सीवान से एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा के नामांकन का मौका था. इस मौके पर आशीर्वाद सभा में जेडीयू के तीर निशान के बारे में बखान करते हुए श्याम बहादुर सिंह ने कुछ अलग तरीके से ही इसे परिभाषित कर दिया. तीर निशान के बारे में श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि आप सभी "आई लव यू की करें पढ़ाई, दिल में होता है तीर", इसके बाद उपस्थित लोगों ने जमकर इसपर एंजॉय किया.
'मौका आएगा तो खूब हिलाया जाएगा...'
श्याम बहादुर सिंह जब मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे तो इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि कुछ हिलाया जाए. लोगों का इशारा कमर लचकाने की ओर थे. लोगों ने कहा कि कुछ डांस किया जाए. गाना गाइए. इस पर श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि अभी मौका नहीं हैं, जब मौका आएगा तो खूब हिलाया जाएगा. बिना हिलाए काम नहीं चलेगा.
बता दें कि हर चुनाव में श्याम बहादुर सिंह किसी ना किसी गाना पर सभा में या जनसंपर्क के दौरान कमर हिलाते, डांस करते नजर आते हैं. वहीं जब लोगों ने उनसे गाना गाने की अपील की तो उन्होंने गया भी, "आंख मारS ना ए बाबू आंख मारS ना, ए सिवानवा में आंख मारS ना", यह सुनते ही लोग झूम उठे.
यह भी पढ़ें- Samrat Choudhary: सीवान में NDA प्रत्याशी विजय लक्ष्मी के नामांकन में पहुंचे सम्राट चौधरी, निशाने पर रहा लालू परिवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)