पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग अब से तीन दिन बाद होगी. इससे पहले एबीपी न्यूज़ ने जनता का मूड जानने की कोशिश की है. सी वोटर-एबीपी न्यूज़ के मुताबिक, एनडीए को 135 से 159 सीटें मिल सकती है वहीं महागठबंधन को 75 से 98 सीटें मिल सकती है. एलजेपी को एक से पांच और अन्य को चार से आठ सीटें मिल सकती है.
ABP Opinion Poll से खुश बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए के काम पर जनता को भरोसा है. उन्होंने कहा, ''यह सर्वे है, उसके आधार पर जो एक बात स्पष्ट है कि बिहार में लोगों को इस बात का पूरा एहसास है कि हमलोग काम करते हैं.''
उन्होंने कहा, ''हम लोगों का व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है. ये उसी का असर है. लोग और मौका देंगे तो काम करते रहेंगे. एनडीए के लोग काम कर रहे हैं. सर्वे सही है, कुछ लोग यूं हीं बयान देते रहते हैं.''
नीतीश कुमार ने कहा, ''कुछ लोग मेरे खिलाफ हैं क्योंकि हमने जो खास काम किया उससे नाखुश हैं. हमने महिलाओं की इच्छा पर शराबबंदी लागू किया. उसके खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं.''