Bihar News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे कहा है कि जो हमारे, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ हुआ वह नीतीश कुमार के साथ भी भविष्य में हो सकता है. आदित्य ठाकरे इस बात का इशारा कर रहे हैं शिवसेना की तरह जेडीयू को भी बीजेपी तोड़ सकती है. चुनावी साल है. बिहार में बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बना सकती है. इसको लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने गुरुवार (13 फरवरी) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में प्रतिक्रिया दी है. 


राजीव रंजन ने कहा कि जब सब कुछ खत्म हो गया उसके बाद क्यों आदित्य ठाकरे पछता रहे हैं? पूरे देश में इंडिया गठबंधन का वजूद खतरे में है. इंडिया गठबंधन में जो कोहराम मचा हुआ है उसको त्राहिमाम में आदित्य ठाकरे ने बदल दिया. जेडीयू एनडीए में कई वर्षों से है. कई चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़े और जीते हैं. नीतीश कुमार करिश्माई मुख्यमंत्री हैं. इस साल विधानसभा चुनाव में नीतीश के नेतृत्व में एनडीए 225 सीटें जीतेगा. इंडिया गठबंधन में हम लोग अब कभी नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार भी इस बात को बोल चुके हैं.


'तेजस्वी के लिए अब कोई गुंजाइश नहीं'


लालू यादव के बयान पर राजीव रंजन ने कहा कि भगवान उनको लंबी आयु दे और वह बार-बार बिहार में एनडीए की सरकार देख सकें. तेजस्वी के लिए बिहार में अब कोई गुंजाइश नहीं है. लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा उपचुनाव के नतीजे लालू देख लें. 2010 से भी खराब परिणाम आरजेडी के आएंगे. बता दें लालू ने कहा है कि उनके रहते बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बन सकती है.


आरजेडी ने कहा- 'सही बोल रहे आदित्य ठाकरे'


उधर आदित्य ठाकरे की ओर से सीएम नीतीश कुमार पर दिए गए बयान पर आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि आदित्य ठाकरे बिलकुल सही बोल रहे हैं. उनकी चिंता जायज है. चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र में शिंदे का मुख्यमंत्री नहीं बनाया. वही नीतीश कुमार के साथ भी होगा. सहयोगियों को बीजेपी खत्म कर देती है. ऐसे भी जेडीयू के अंदर बीजेपी के कई लोग हैं जो बीजेपी के इशारे पर जेडीयू को समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Election 2025: बिहार में नहीं बन पाएगी NDA की सरकार? लालू प्रसाद यादव ने कर दी भविष्यवाणी