पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सोमवार को दिल्ली दौरे पर जाने से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात की. लालू से मिलने के लिए नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे. इस दौरान मुलाकात के बाद नीतीश कुमार जब बाहर आए तो उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग आपस में बातचीत कर रहे थे. बात हो गई है अब दिल्ली जाएंगे. मीडिया से कहा कि दिल्ली से लौटकर आएंगे तो आप लोगों से भी बात करेंगे.


मीडिया ने जब सीएम नीतीश कुमार से पूछा कि अंदर लालू प्रसाद यादव से उनकी क्या बातचीत हुई इस पर जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बातचीत क्या हम लोग तो एक ही विचार के हैं. हम लोगों के आपस का राय एक ही है. इन्हीं सब चीजों के लिए हम भी दिल्ली जा रहे हैं. वहीं मुलाकात भी होगी. राहुल गांधी से आज मिलने का समय फिक्स हुआ है इस पर नीतीश कुमार ने हां में जवाब दिया. नीतीश कुमार ने यह भी कहा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी वो जा रहे हैं तो मिलेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अशोक चौधरी का बड़ा बयान- 2024 में विपक्ष को करना होगा समझौता, नीतीश के दिल्ली दौरे पर कही ये बात


नीतीश कुमार के बाद ललन सिंह पहुंचे


वहीं दूसरी ओर राबड़ी आवास से जब लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार बाहर आ गए तो उसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मिलने के लिए पहुंचे. ललन सिंह जब लालू आवास से निकले तो मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की. हालांकि ललन सिंह ने गाड़ी नहीं रोकी. वो मीडिया से बचते हुए निकल गए. कहा जा रहा है कि लगभग आधे घंटे तक ललन सिंह राबड़ी आवास में रुके थे. कम से कम 25 से 30 मिनट तक राबड़ी आवास में ललन सिंह ने रुक कर बातचीत की है.


यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के सामने जब महिला ने कहा- समाज में जीने लायक नहीं छोड़ा है... नीतीश ने लगाया फोन- तुरंत एक्शन लीजिए