नीतीश कुमार ने की पेगासस मामले की जांच की मांग, मनोज झा बोले- अब बस अपनी बातों पर कायम रहें CM
नीतीश कुमार ने कहा, " ये पूरा मामला क्या है इस बात की हमें पूरे तौर पर जानकारी नहीं है. जो बात सामने आ रही है, वो ही हमलोग पढ़ और देख रहे हैं. लेकिन मेरे हिसाब से अगर ऐसा हुआ है तो गलत है."
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग की. विपक्ष के नेताओं की मांग का समर्थन करते हुए एनडीए के सहयोगी सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि टेलीफोन टैपिंग की बात कई दिनों से सामने आ रही है. इसकी जरूर जांच हो जानी चाहिए. ये बात मैं पहले भी बोल चुका हूं. आज कल कौन क्या कर लेगा कहना कहना मुश्किल है. इसलिए मेरे हिसाब से इस मामले में एक-एक चीजों को देख कर, उचित कदम उठाना चाहिए.
अपनी मांग पर कायम रहें मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, " मैं उनसे (नीतीश कुमार) अपनी मांग पर कायम रहने का अनुरोध करूंगा. मुझे उम्मीद है कि वह दबाव में नहीं आएंगे और ये नहीं कहेंगे कि मेरे बयान की गलत व्याख्या की गई थी."
I will request him (Nitish Kumar) to stick to his demand. I hope he does not come under pressure & say that my statement was misinterpreted: RJD MP Manoj Jha on 'Nitish Kumar demanding probe in Pegasus issue' pic.twitter.com/2RiryxjLOa
— ANI (@ANI) August 2, 2021
मामले की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए
बता दें सोमवार को जनता दरबार खत्म होने के बाद पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पेगासस जासूसी मामले से संबंधित सवाल किए तो उन्होंने कहा, " क्या हुआ है और क्या नहीं इस पर पार्लियामेंट में लोग बातचीत कर रहे हैं. समाचार पत्रों में जो आ रहा है, उसी को हम लोग देखते हैं. लेकिन इस मामले की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए कि कौन किसके फोन को पूरी तरह से सुन रहे हैं. ताकि जो भी सच्चाई है वो सामने आ जाए. कभी भी किसी को डिस्टर्ब करने के लिए कोई इस तरह का काम करता है, तो ये नहीं होना चाहिए."
नीतीश कुमार ने कहा, " ये पूरा मामला क्या है इस बात की हमें पूरे तौर पर जानकारी नहीं है. जो बात सामने आ रही है, वो ही हमलोग पढ़ और देख रहे हैं. लेकिन मेरे हिसाब से अगर ऐसा हुआ है तो गलत है. केंद्र सरकार अगर नकार रही है, तो उसे पूरे मामले को सामने रखना चाहिए."
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी ने प्रदर्शन का किया एलान, 7 अगस्त को जातीय जनगणना की मांग को लेकर सड़क पर उतरेंगे RJD नेता
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही एक्शन में आए ललन सिंह, जातीय जनगणना की मांग पर अमित शाह से की मुलाकात