CM Nitish Kumar ने पंजाब में बिहार के पांच मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत पर शोक जताया, अधिकारियों को दिया निर्देश
Bihar News: पंजाब के संगरूर में बिहार के पांच मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है.
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पंजाब के संगरूर में बिहार के 5 मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि पंजाब सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतक के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें.
अंगीठी जलाकर सोए थे मजदूर
पंजाब के संगरूर जिला के सुनाम कस्बे में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सुनाम कस्बे के पास छाहर गांव में एक चावल के शेल्टर में ठंड से बचने के लिए पांच मजदूर अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो हुए थे, जिससे इनका दम घुट गया और इनकी मौत हो गई. वहीं, छठा मजदूर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बेगूसराय के रहने वाले थे
बता दें कि सभी मजदूर बिहार के बेगूसराय के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर रविवार को पूरे दिन की मजदूरी करने के बाद कमरे पर आए थे, इसके बाद उन्होंने खाना खाया और फिर ठंड से बचने के लिए अंगीठी जला ली. इसी बीच ठंड से राहत पाकर सभी मजदूर सो गए और अंगीठी को कमरे से बाहर निकालना भूल गए. तभी बंद कमरे में उनका दम घुट गया. वहीं, इस मामले को लेकर छजली थाना प्रभारी मनप्रीत सिंह ने कहा कि हमें सुबह 11 बजे के आसपास एक निजी अस्पताल से मौत की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बीजेपी नेता के साथ मिलकर नीतीश की बखिया उधेड़ करते RJD विधायक, 'समाधान यात्रा' पर...