पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन पर नीतीश कुमार ने जताया दुख, तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कही ये बात
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पार्टी नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुखद ख़बर पीड़ादायक है. ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें."
पटना: बिहार के सिवान संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का शनिवार को निधन हो गया है. कोरोना संक्रमण की चपेट में आए आरजेडी नेता ने दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में अंतिम सांस ली. आरजेडी नेता के निधन को एक तरफ जहां पार्टी ने अपूरनीय क्षति बताई. वहीं, दूसरी और पूर्व सांसद के निधन पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार दुख जताया है.
मुख्यमंत्री ने कही ये बात
मुख्यमंत्री कार्यालय के ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, " मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के कोरोना से निधन की सूचना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. वे लम्बे समय तक सीवान से विधायक और सांसद रहे है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है."
तेजस्वी ने ट्वीट कर कही ये बात
इधर, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पार्टी नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुखद ख़बर पीड़ादायक है. ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है."
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है। ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 1, 2021
बता दें कि 10 मई, 1967 को बिहार में जन्में मोहम्मद शहाबुद्दीन को बाहुबली नेता के रूप में जाना जाता है. अपराध से उनका गहरा नाता रहा है. समय-समय पर उनपर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं. इसके बावजूद वे आरजेडी के दिग्गज नेताओं में से एक रहे थे और वे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भी करीबी माने जाते थे. मालूम हो कि 30 अगस्त, 2017 को पटना हाई कोर्ट ने सिवान हत्या के मामले में शहाबुद्दीन की मौत की सजा को बरकरार रखा था. इसके बाद वह लगातार जेल में सजा काट रहे थे.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोरोना गाइडलाइंस को लोगों ने दिखाया 'ठेंगा', नाइट कर्फ्यू के दौरान ऑर्केस्ट्रा का किया आयोजन
RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत, दिल्ली के DDU अस्पताल में ली आखिरी सांस