Nitish Kumar: जब मीडिया से मुखातिब हुए CM नीतीश, ललन सिंह के कंधे पर रखा हाथ, कहा- 'इनकी इच्छा...'
Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पार्टी की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ ललन सिंह और केसी त्यागी भी नजर आए.
![Nitish Kumar: जब मीडिया से मुखातिब हुए CM नीतीश, ललन सिंह के कंधे पर रखा हाथ, कहा- 'इनकी इच्छा...' nitish kumar first reaction after being elected as jdu national president Nitish Kumar: जब मीडिया से मुखातिब हुए CM नीतीश, ललन सिंह के कंधे पर रखा हाथ, कहा- 'इनकी इच्छा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/a23accd4cc60ae75d821e8bbbd5a5d9d1703853061395490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: जेडीयू (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नाम का प्रस्ताव रखा. नीतीश कुमार को पार्टी का नया प्रेसिडेंट घोषित किया गया है. वहीं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद नीतीश कुमार दिल्ली में मीडियो से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैंने पार्टी प्रेसिडेंट का पद स्वीकार कर लिया है. हम सब मिलकर काम करेंगे.'' इस दौरान नीतीश कुमार ललन सिंह के कंधे पर हाथ रखे हुए भी दिखे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार के साथ हाल ही में हुई बातचीत में पार्टी के भीतर कई नेताओं ने ललन सिंह की नेतृत्व शैली की आलोचना की थी. हालांकि इसके विपरीत जब शुक्रवार को नीतीश कुमार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक से बाहर निकले तो वह ललन सिंह के कंधे पर हाथ रखे दिखे और दोनों बेहद सहज भी नजर आए. उन्होंने कहा, "इनकी इच्छा थी जो हमने स्वीकार कर लिया है...'
ललन सिंह के इस्तीफे के पीछे बताई गई यह वजह
उधर, बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि ललन सिंह ने कार्यकारिणी कि बैठक में बताया कि वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और इससे जुड़ी अपनी व्यवस्तता को देखते हुए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. ललन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से अध्यक्ष का पद संभालने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. वहीं, सूत्र बताते हैं कि पार्टी के भीतर अधिकांश बड़े नेताओं का मानना था कि नीतीश कुमार को 2024 में लोकसभा चुनावों से पहले इस महत्वपूर्ण समय में संगठन की कमान संभालनी चाहिए. जेडीयू लोकसभा चुनाव के लिए तैयार किए गए इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. जेडीयू में यह परिवर्तन राजधानी दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद ही देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मुंबई से असम जा रहा था 'प्लेन', बिहार के मोतिहारी में पुल के नीचे फंसा, देखिए VIDEO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)