(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार में बनी NDA की सरकार को 2024 के चुनाव में अब कितना फायदा? हैरान कर देगा सर्वे का आंकड़ा
Lok Sabha Elections 2024: क्या एक बार फिर जेडीयू के साथ सरकार बनाने से एनडीए को लोकसभा चुनाव में फायदा होगा? टाइम्स नाउ के सर्वे में देखें हैरान कर देने वाले आंकड़े.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जिस तरह से 2024 के लोकसभा चुनाव की शुरुआत में तैयारी की थी अब उसका रंग बदल चुका है. अचानक बिहार की सियासी हवा बदली और महागठबंधन से अलग होकर नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जिस तरह से नीतीश कुमार ने पाला बदला है उसका असर क्या होगा? क्या एक बार फिर जेडीयू के साथ सरकार बनाने से एनडीए (NDA) को लोकसभा चुनाव में फायदा होगा? टाइम्स नाउ सर्वे (Times Now Matrize Survey) में हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
टाइम्स नाउ ने बीते बुधवार (7 फरवरी) को अपने लेटेस्ट सर्वे का रिजल्ट जारी किया है. यह आंकड़े सटीक साबित हुए तो इसमें सीधे तौर पर एनडीए को जहां फायदा होगा तो वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन को झटका लगने वाला है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. सर्वे में जो नंबर आए हैं वो हैरान कर देंगे. एनडीए को 35 सीट मिल सकती है जबकि इंडिया गठबंधन पांच सीटों पर ही सिमट सकता है.
टाइम्स नाउ सर्वे के रिजल्ट को एक नजर में देखें
- बिहार में लोकसभा की कुल सीटें- 40
- एनडीए को कितनी सीटें आ सकती हैं- 35
- इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें आ सकती हैं- 05
- अन्य- 00
बीजेपी के शीर्ष नेताओं से नीतीश ने की मुलाकात
बता दें कि बीते बुधवार को नीतीश कुमार ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की थी. पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह से वो मिल थे. एनडीए की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी से नीतीश कुमार की यह पहली मुलाकात थी. मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. साफ कहा कि ''हम (बीजेपी-जेडीयू) 1995 से साथ हैं. बीच में दो बार इधर-उधर जरूर हो गए थे लेकिन अब कभी नहीं जाएंगे, वहीं रहेंगे, अब इधर उधर नहीं होंगे.'' सीट शेयरिंग के सवाल पर बिहार के सीएम नीतीश ने कहा, ''इस पर बात करने का कोई तुक नहीं है. यह हो जाएगा. वे शुरू से ही सब जानते हैं.''
2019 में भी बीजेपी और जेडीयू ने एक साथ लड़ा था चुनाव
पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी और जेडीयू एक साथ थी. 17-17 सीटों पर दोनों पार्टियां लड़ी थीं. बीजेपी सभी 17 सीट जीत गई थी जबकि जेडीयू को एक सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. 16 सीट पर जेडीयू जीती थी. एलजेपी ने छह सीटों पर जीत दर्ज किया था. कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी जबकि आरजेडी का खाता भी नहीं खुला था.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी में BJP, बिहार में जीत के लिए काम आएगा ये प्लान?