पटनाः रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती (Bima Bharti) के इस्तीफे की पेशकश और उनकी ओर से मंत्री लेशी सिंह पर लगाए गए आरोपों पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि यह सब गलत बात है. गुरुवार को मीडिया ने जब इस मामले में मुख्यमंत्री से सावल पूछा तो उन्होंने कहा कि इन सब पर मत सोचिए. अगर कोई बयान देता है तो पार्टी की तरफ से खूब अच्छे से पहले तो समझाया जाएगा और पूछताछ की जाएगी. अगर किसी को इधर-उधर का मन है तो सोचे. हमलोगों ने इतनी इज्जत दी है. लेशी सिंह (Leshi Singh) पर कुछ नहीं है. कब से उन्हें हम लोग मंत्री बनाए हुए हैं. यह सब लोग जानते हैं.
बीमा भारती के बयान को लेकर नीतीश कुमार ने कहा- "किसने कहवा दिया है, ये गलत है. इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए. इसकी कोई गुंजाइश है कि जितने लोग रहेंगे सब के सब मंत्री बन जाएंगे. उनको बोलना और पढ़ना नहीं आता था तब भी दो दो बार मंत्री बनाए. इस तरह से कौन बोलता है? हमको तो आश्चर्य हो रहा है. वो मिलना चाहती थीं. तो हम कल ही बुलवाए, तो कहती हैं कि नहीं अभी नहीं जरूरत है."
ऊर्जा मंत्री से मिलने पहुंचे थे नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि कार्तिकेय सिंह का मामला देखा जा रहा है. पूरा मामला क्या है. दरअसल गुरुवार को नीतीश कुमार बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से अस्पताल में मिलने के लिए पहुंचे थे. बिजेंद्र यादव की तबीयत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल से निकलने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया को यह सारी बात बताई. उन्होंने कहा कि हमारा लालू जी से पुराना रिश्ता है. उन्होंने यह भी कहा कि समय पर बीजेपी के खिलाफ बोलेंगे. हमने बीमा भारती को चेताया है. बीमा भारती को तो शपथ ग्रहण लेने नहीं आ रहा था.
बीमा भारती ने क्या कहा था?
बुधवार को बीमा भारती ने मंत्री लेशी सिंह पर आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया था कि वह मर्डर कराती हैं. उन्होंने कहा, "मंत्री लेशी सिंह को बर्खास्त किया जाए नहीं तो हम इस्तीफा देंगे." उन्होंने आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि लेशी सिंह का काम धमकाने का और रंगदारी का काम है और जो उसके खिलाफ बोलता है उसका मर्डर कराती हैं. इस तरह के लोगों को कैबिनेट में जगह मिलेगी तो पार्टी का क्या होगा? दीमक की तरह पार्टी में रहने वाले लोगों को हटाया जाए नहीं तो ये पार्टी को खा जाएंगे. जेडीयू में बहुत महिलाएं हैं उन्हें कैबिनेट में शामिल कर देते.
यह भी पढ़ें-