पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी के लिए देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं. लगातार सभी पार्टियों से उनके राज्यों में जाकर मिल रहे हैं. दिल्ली में कांग्रेस, उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से मिलने के बाद अब सीएम का मैराथन दौड़ ओडिशा के लिए होने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार शुक्रवार (5 मई) को ओडिशा जाएंगे. यहां विपक्षी एकता को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) से मुलाकात करेंगे.


तीन पार्टियों से पहले हो चुकी है बातचीत


अप्रैल महीने में नीतीश कुमार ने सबसे पहले दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मुलाकात की थी. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मिले थे. वहां नीतीश कुमार को आश्वासन भी मिला था कि सभी एकजुट होकर 2024 के लिए तैयारी करेंगे. नीतीश लगातार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हैं.



अभी कुछ दिनों पहले ही नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. उसी दिन वे यूपी गए थे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मिले थे. अब पांच मई को नीतीश कुमार ओडिशा जा रहे हैं. अगला दौर किस राज्य का होगा यह अभी तय नहीं है.


ललन सिंह भी दे रहे हैं नीतीश का पूरा साथ


नीतीश कुमार 2024 में बीजेपी का सफाया करने की तैयारी में हैं. इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. नीतीश कुमार जहां खुद अलग-अलग राज्यों में जाकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मिल रहे हैं तो वहीं उनके बेहद करीबी और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी पूरा साथ दे रहे हैं. आज ललन सिंह ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है.


नीतीश कुमार की विपक्षी एकता का दौर अंतिम कड़ी में पहुंच चुका है. कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर बैठक करेंगी. बैठक कहां होगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन मुख्यमंत्री कहीं न कहीं चाहते हैं कि पटना में ही सभी दलों की बैठक हो. कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार ने इसका संकेत भी दिया था और उन्होंने कहा था कि कई पार्टियों से उनकी बात हुई है. ज्यादातर लोगों की इच्छा है कि पटना में ही सभी पार्टियों की बैठक हो. अभी कर्नाटक में चुनाव होने वाला है. चुनाव के बाद सभी लोगों से बातचीत कर यह तय किया जाएगा कि बैठक कहां होगी.


यह भी पढ़ें- Atiq Ahmed News: अतीक अहमद अपने गैंग से कोड वर्ड में करता था बात, क्या है 'BIHAR TOWER' का मतलब?