पटनाः बकरीद और श्रावणी मेले से पहले कोविड गाइडलाइन में बिहार के लोगों को कोई नई छूट नहीं मिलने जा रही है. 21 जुलाई को मनाए जाने वाले बकरीद को लेकर प्रशासन ने अपील की है कि इसे घरों में ही रहकर मनाया जाए. बकरीद को लेकर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पुलिस अधीक्षक और तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की है. डीएम ने बताया कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बकरीद की नमाज सिर्फ घरों में ही पढ़ी जा सकती है.


शांति समिति की बैठक कर दिशा-निर्देशों को बताएं


पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि किसी भी ईदगाह या मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने सभी एसडीओ, बीडीओ और सीओ को निर्देश जारी करते हुए थाना और अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक कर तमाम दिशा निर्देशों को बताने के लिए निर्देश दिया है.


पहली सोमवारी से ही सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम


वहीं दूसरी ओर सावन में लगने वाले मेले पर भी पाबंदी लगाई गई है. कोरोना की गाइडलाइन को देखते हुए सार्वजनिक मेले या समारोह पर अभी पाबंदी जारी रहेगी. साथ ही मंदिरों में कांवर लेकर जाने पर भी मनाही है. शिवालयों में पहली सोमवारी से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है.


बता दें कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच सरकार अभी किसी तरह की छूट देने के मूड में नहीं है. क्योंकि बकरीद के दिन और सावन में काफी भीड़ होती है. ऐसे में अगर इसकी अनुमति दी जाती है तो यह खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. यानी फिलहाल कोरोना को देखते हुए जो नियम जारी हैं उसके अलावा बकरीद और सावन में कोई छून नहीं दी जाएगी.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः राज्य में वर्ष 2025 तक होकर रहेगी औद्योगिक क्रांति, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया दावा


Video Viral: प्रेमिका से मंदिर में शादी कर दूल्हा फरार, पति को खोजते हुए ससुराल पहुंची दुल्हन की पिटाई